Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • प्रत्युषा बनर्जी की आखिरी लाइन, ‘मैं यहां काम करने आईं हूं बिकने नहीं’

प्रत्युषा बनर्जी की आखिरी लाइन, ‘मैं यहां काम करने आईं हूं बिकने नहीं’

टीवी सीरियल 'बालिका वधू' के नाम से मशहूर रहीं टीवी एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी की खुदखशी के मामले में एक नया खुलासा सामने आया है. खुदखुशी से पहले प्रत्युषा और उसके बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह की आखिरी बातचीत सामने आई है. तीन मिनट के इस क्लिप में प्रत्युषा, राहुल से काफी गुस्से में बात कर रही हैं.

Advertisement
  • November 4, 2016 6:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. टीवी सीरियल ‘बालिका वधू’ के नाम से मशहूर रहीं टीवी एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी की खुदखशी के मामले में एक नया खुलासा सामने आया है. खुदखुशी से पहले प्रत्युषा और उसके बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह की आखिरी बातचीत सामने आई है. तीन मिनट के इस क्लीप में प्रत्युषा, राहुल से काफी गुस्से में बात कर रही हैं. 
 
एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक दोनों के बीच हुई बातचीत के आधार पर प्रत्युषा के वकील नीरज गुप्ता ने दावा किया है कि राहुल उसे प्रॉस्टिट्यूशन के काम में धकेलना चाहता था.
 
तीन मिनट की इस रिकॉर्डिंग के मुताबिक प्रत्युषा ने फोन पर राहुल से गुस्से में कहा ‘मैं मुंबई ऐक्टिंग करने आई हूं और तुम मुझे कहां धकेलना चाहते हो. राहुल तुम्हे इस बात का अंदाजा भी नहीं है कि मुझे कितना बुरा लग रहा है’ इसी बातचीत को आधार बनाते हुए प्रत्युषा के वकील ने दावा किया है कि राहुल उसे प्रॉस्टिट्यूशन के काम में धकेलना चाहता था. इसके बाद प्रत्युषा आगे की बातचीत के दौरान राहुल को कई बार मतलबी कहती हैं.
 
बातचीत के आखिर में वो राहुल को चीटर औऱ सेल्फिश कहती हैं. गौरतलब है कि प्रत्युषा ने इसी साल 1 अप्रेल को अपने गोरेगांव के अपार्टमेंट में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. इस मामले में प्रत्युषा के बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह पर खुदखुशी के लिए उकसाने का आरोप है. फिलहाल राहुल अभी बेल पर बाहर है. उनका दावा है कि प्रत्युषा के माता-पिता ने उन पर गलत आरोप लगा रहे हैं. 
 
प्रत्युषा और राहुल की इस आखिरी बातचीत से राहुल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. उन दोनों की बीच हो रही बातचीत से पता चलता है कि प्रत्युषा और राहुल के बीच किसी गंभीर और निजी मामले पर विवाद चल रहा था. इस विवाद की वजह से प्रत्युषा काफी नाराज थी
 

Tags

Advertisement