Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • एक्ट्रेस सना खान ने इंटीमेट सीन्स के दौरान गुरमीत से कहा, ‘मेेरे पास मत आना’

एक्ट्रेस सना खान ने इंटीमेट सीन्स के दौरान गुरमीत से कहा, ‘मेेरे पास मत आना’

बॉलीवुड एक्ट्रेस सना खान और एक्टर गुरमीत चौधरी की अपकमिंग फिल्म 'वजह तुम हो' में इंटीमेट सीन्स इस वक्त बॉलीवुड की हॉट गॉसिप्स बने हुए हैं. सना ने हाल ही इंटीमेट सीन्स को लेकर कई खुलासे किए है. यहां तक उन्होंने इस दौरान गुरमीत से ये भी कह दिया था कि मेरे पास मत आओ.

Advertisement
  • November 4, 2016 12:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई.बॉलीवुड एक्ट्रेस सना खान और एक्टर गुरमीत चौधरी की अपकमिंग फिल्म ‘वजह तुम हो’ में इंटीमेट सीन्स इस वक्त बॉलीवुड की हॉट गॉसिप्स बने हुए हैं. सना ने हाल ही इंटीमेट सीन्स को लेकर कई खुलासे किए है. यहां तक उन्होंने इस दौरान गुरमीत से ये भी कह दिया था कि मेरे पास मत आओ.
 
फिल्म में सना खान ने कई बोल्ड सीन्स दिए हैं औऱ उनके और गुरमीत के बीच कई इंटीमेट सीन्स को भी दिखाया गया है. हाल ही सना ने सीन्स को लेकर एक्सपीरियंस शेयर किए उन्होंने कहा कि इन सीन्स को शूट करना उनके लिए लिए आसान नहीं था. वो बार-बार गुरमीत को उनसे दूर रहने की हिदायत दे रहीं थीं.
 
इसके अलावा उन्होंने बताया, ‘यह एक स्टूपिड फोबिया है, जो मुझे हमेशा से रहा है. जब में शूटिंग या किसी इवेंट में जाने के लिए तैयार होती हूं, तो मेरे दोस्त भी करीब आने से डरते है. कॉस्ट्यूम की क्रीज भी बिगड़े, ये मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है. फिल्म में रोमांटिक गाने की शूटिंग के दौरान हमें इंटीमेट होना था. मैं गुरमीत को यह बोल कर परेशान करती थी, मेरे ज्यादा करीब मत आओ. मैं नहीं चाहती कि तुम कॉस्ट्यूम या कर्ल बालों को खराब करो. उसे मेरे साथ शूट करने में काफी तकलीफ हुई. उसके बगा में मैंने अपनी परेशानी को दूर रखकर, शूटिंग एन्जॉय की.  

Tags

Advertisement