Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘नागिन’ मौनी रॉय अब इस फिल्म में लगाएंगी पंजाबी झटके

‘नागिन’ मौनी रॉय अब इस फिल्म में लगाएंगी पंजाबी झटके

कलर्स चैनल के 'नागिन' सीरियल से सुर्खियां बटोर चुकीं मौनी रॉय के फैन्स के लिए खुसखबरी है, क्योंकि जल्द ही वो आपको टीवी के अलावा सिल्वर स्क्रिन पर भी दिखाई देंगी. जी हां, मौनी जल्द ही आने वाली फिल्म ‘तुम बिन 2’ से बड़े पर्दे पर एंट्री करने जा रही हैं.

Advertisement
  • November 4, 2016 6:17 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. कलर्स चैनल के ‘नागिन’ सीरियल से सुर्खियां बटोर चुकीं मौनी रॉय के फैन्स के लिए खुसखबरी है, क्योंकि जल्द ही वो आपको टीवी के अलावा सिल्वर स्क्रिन पर भी दिखाई देंगी. जी हां, मौनी जल्द ही आने वाली फिल्म ‘तुम बिन 2’ से बड़े पर्दे पर एंट्री करने जा रही हैं.
 
खबर है कि एकता कपूर के शो ‘नागिन’ की सीरीज से लोगों को अपना दिवाना बना देने वाली मौनी रॉय अब आने वाली फिल्म ‘तुम बिन 2’ के एक गाने में पंजाबी तड़का लगाते हुए नजर आएंगी. यह गाना एक पुराने पंजाबी हिट नंबर ‘नचना नी औंदा…’ का रिमिक्स वर्जन ‘नांच अउंदा नाहीं’ होगा.
 
रेमो डिसूजा होंगे  कोरियोग्राफर
फिल्म के निर्माता इस गाने को सिंगर हार्डी संधु, नेहा कक्कड़ और रफ्तार के साथ फिर से नए तरीके से तैयार करने वाले हैं. सुनने में यह भी आया है कि इस गाने को मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा मौनी को कोरियोग्राफ कर रहे हैं. इस गाने में मौनी को लीड कलाकार नेहा शर्मा, आदित्य सील, आशीम गुलाटी और तीन अलग गायकों के साथ देखा जाएगा. मौनी जल्द ही इसकी शूटिंग भी शुरू करेंगी. बता दें कि यह फिल्म 11 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी.
 
मौनी को लेकर खबर यह भी सामने आ रही है कि उन्होंने हाल ही में एक फिल्म भी साइन किया है, जिसके डॉयरेक्टर बिजॉय नम्बियार हैं. इसे देखकर यह कहा जा सकता है कि मौनी अब जल्द ही टीवी की दुनिया से निकलकर बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाने की तैयारी में हैं.

Tags

Advertisement