नई दिल्ली. रजनीकांत के अपने फैंस के लिए इसबार दोहरी नहीं बल्कि 3 गुना खुशी लेकर आ रहें हैं. जी हां दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक रजनीकांत की फिल्म आ रही है लेकिन खास बात यह है कि वो इस फिल्म में तीन अलग-अलग अवतार में दिखाई देंगे.
खबरों की मानें तो इंधीरन/’रोबोट के सीक्वल’ ‘2.0’ में रजंनीकांत का ट्रिपल रोल होगा. जबकि इससे पहले रोबोट में रजनीकांत वैज्ञानिक और रोबोट की भूमिका में थे. लेकिन इसबार उनके ये दोनों रोल तो वैसे ही होंगे लेकिन तीसरा रोल एक बैड मैन यानि बुरे इंसान का होगा.
वहीं बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार को भी इस फिल्म में लिया गया है. अक्षय इस फिल्म में एक विलेन का किरदार निभा रहे हैं और उनका गेटअप कौवे जैसा होगा. खबर ऐसा भी आ रही है कि फिल्म की करीब 95 प्रतिशत शूटिंग पूरी कर ली गई है. वहीं फिल्म में इसबार बार ऐश्वर्या राय बच्चन को शामिल नहीं किया गया है. उनकी जगह एमी जैक्सन को शामिल किया गया है. रजनीकांत की ‘ 2. 0 ‘ अगले साल 20 नवम्बर को रिलीज होनी है.