Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • VIDEO: देर रात मलाइका के घर पहुंचे अर्जुन कपूर, लेकिन क्यों ?

VIDEO: देर रात मलाइका के घर पहुंचे अर्जुन कपूर, लेकिन क्यों ?

बॉलीवुड 'B' टाउन में यह साल ब्रेकअप का साल माना जाता है, लेकिन दूसरी तरफ कई रिश्ते जुड़ते हुए भी दिख रहे हैं. इन दिनों मलाइका और अर्जुन कपूर नजदीकियां काफी शुर्खियों में है. रिपोर्ट के मुताबिक अर्जुन कपूर मलाइका से मिलने देर रात उनके घर पहुंचे और काफी रात तक वह मलाइका के साथ रहें.

Advertisement
  • November 3, 2016 3:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

मुंबई. बॉलीवुड ‘B’ टाउन में यह साल ब्रेकअप का साल माना जाता है, लेकिन दूसरी तरफ कई रिश्ते जुड़ते हुए भी दिख रहे हैं. इन दिनों मलाइका और अर्जुन कपूर नजदीकियां काफी शुर्खियों में है. रिपोर्ट के मुताबिक अर्जुन कपूर मलाइका से मिलने देर रात उनके घर पहुंचे और काफी रात तक वह मलाइका के साथ रहें.

रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्जुन कपूर मलाइका अरोड़ा के घर से देर रात निकलते हुए कैमरे में कैद हो गए. बताया गया है कि अर्जुन रात 10:30 को मलाइका के घर पहुंचे और वहां से करीब रात 1:30 बजे बाहर निकले. बाहर निकलते ही पहले से मौजूद कैमरामैन ने फटाफट क्लिक करना शुरू किया.

बता दें कि इससे पहले भी अर्जुन इस तरह मलाइका के घर जा चुके हैं और इसके बाद खबर आई कि उनके पिता बोनी कपूर ने उन्हें मलाइका से दूर रहने की सलाह दी. हालांकि, अर्जुन कैमरे से बचने की कोशिश करते भी दिखे, लेकिन यह कोशिश उनकी बेकार रही.इससे अरोड़ा और अरबाज खान की शादी टूटने के बाद बॉलीवुड के गलियारों में गॉसिप बढ़ गए हैं.

वहीं चर्चा यह भी है कि मलाइका और अरबाज के अलग होने की सबसे बड़ी वजह अर्जुन कपूर हैं. बता दें कि सलमान खान की बहन अर्पिता से ब्रेकअप के बाद ऐसी अफवाहें थीं कि अर्जुन की नजदीकियां सलमान की भाभी मलाइका से बढ़ रही हैं. लेकिन अब देर रात इनकी मुलाकात की बात सामने आने के बाद ऐसा लगता है कि ये दोनों फिर से एक दूसरे के करीब आ रहे हैं. 

Tags

Advertisement