Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कार शोरूम के बाहर ही KISS करने लगे दीपिका-रणवीर, कैमरे में कैद हुआ नजारा

कार शोरूम के बाहर ही KISS करने लगे दीपिका-रणवीर, कैमरे में कैद हुआ नजारा

बॉलीवुड की 'मस्तानी' दीपिका पादुकोण भले ही इनदिनों अपनी आने वाली हॉलीवुड फिल्म 'xXx' की शूटिंग में बिजी हैं, लेकिन इसके बावजूद भी वो अपने 'बाजीराव' के लिए वक्त निकालकर मिलने पहुंच ही गई. जी हां, हम बात कर रहे हैं रणवीर सिंह की. इतना ही नहीं दोनों एक कार शोरूम के बाहर एक-दूसरे को किस करते हुए भी स्पॉट किए गए हैं.

Advertisement
  • November 3, 2016 4:08 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. बॉलीवुड की ‘मस्तानी’ दीपिका पादुकोण भले ही इनदिनों अपनी आने वाली हॉलीवुड फिल्म ‘xXx’ की शूटिंग में बिजी हैं, लेकिन इसके बावजूद भी वो अपने ‘बाजीराव’ के लिए वक्त निकालकर मिलने पहुंच ही गई. जी हां, हम बात कर रहे हैं रणवीर सिंह की. इतना ही नहीं दोनों एक कार शोरूम के बाहर एक-दूसरे को किस करते हुए भी स्पॉट किए गए हैं.
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका के घर के पास एक शोरुम के बाहर दोनों को स्पॉट किया गया है. इस दौरान दोनों ने वहां मौजूद कैमरे पर ध्यान नहीं दिया और एक – दूसरों को किस करने लगे, फिर क्या था दोनों की ये तस्वारें कैमरे में कैद हो गईं. इस दौरान दोनों ने एक -दूसरे के बेहद करीब आ गए थे. 
दोनों अपनी-अपनी आने वाली फिल्म xXx और बेफिक्रे की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसकी वजह से दोनों का मिलना बहुत ही कम हो पाता है. लेकिन ये बस कुछ ही दिनों की बात है क्योंकि जल्द ही दोनों की एकसाथ संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती के लिए शूटिंग शुरु करने वाले हैं. 
 
बता दें कि कुछ महीने पहले दोनों ने ‘वोग’ मैगजीन के लिए एक फोटोशूट करवाया था. जिसके कवरपेज पर दोनों की नजदीकियां उनकी लव केमेस्ट्री साफ बयां कर रही हैं.

Tags

Advertisement