मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर हमेशा अपने विचारों और किसी भी तरह के बयान देने से कतराती नहीं हैं. हमेशा खुलकर बोलती हैं. हाल ही उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि सुपरस्टार शाहरुख खान उनके साथ शायद काम नहीं करना चाहते हैं.
सोनम ने यह बात फिल्मफेयर के साथ एक इंटरव्यू में कही. उस दौरान उनसे जब शाहरुख के साथ काम करने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता है कि शाहरुख मेरे साथ काम करना चाहते हैं. ऐसे मौके मिले जब मैं उनके साथ काम कर सकती थी, लेकिन…. ऐसा कहते हुए सोनम वहीं पर रुक गईं.
अभिनेत्री ने आगे ये भी कहा, ‘मैं उनके साथ काम करना चाहती थी और मैं इसके बेहद करीब पहुंच भी गई थी. लेकिन मुझे कभी ऐसा मौका नहीं मिल पाया. मुझे लगता है कि ऐसा तभी होगा जब वो शायद खुद चाहेंगे. इसके अलावा सोनम ने ये भी कहा कि बॉलीवुड में एक एक्टर यह तय करता है कि उसकी फिल्म में कौन सी एक्ट्रेस काम करेगी.
गौरतलब है कि सोनम हमेशा अपने विचारों को खुल कर सामने रखने के लिए भी जानी जाती हैं. चाहे वो बॉडी शेमिंग का मुद्दा हो, ऑनलाइन ट्रॉल मुद्दा हो या चाहे LGBT अधिकारों का मुद्दा, सोनम हर मुद्दे पर खुल कर बोलती हैं.