Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • फिल्म ‘xXx’ का ट्रेलर देख आप भी कहेंगे दीपिका से पंगा मत लेना

फिल्म ‘xXx’ का ट्रेलर देख आप भी कहेंगे दीपिका से पंगा मत लेना

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की पहली हॉलीवुड फिल्म 'xXx: Return Of Xander Cage' रिलीज हो चुका है. इसके अलावा दीपिका ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का अपना एक पोस्टर भी रिलीज किया है.

Advertisement
  • November 2, 2016 9:48 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की पहली हॉलीवुड फिल्म ‘xXx: Return Of Xander Cage’ रिलीज हो चुका है. इसके अलावा दीपिका ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का अपना एक पोस्टर भी रिलीज किया है. 
 
फिल्म के ट्रेलर में दीपिका विन डीजल के साथ जबदस्त एक्शन करती दिखाई दे रहीं हैं.  फिल्म में दीपिका हाईली क्लासिफाइड ट्रिपल एक्स ऑपरेटिव सेरेना का किरदार निभी रही हैं. इसके अलावा दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वो गन हाथ में लिए एक्शन मोड़ में नजर आ रही हैं.

 
बता दें कि फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज होगी. यह फिल्म भारत में अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलगू में भी रिलीज की जा रही है. इससे पहले दीपिका ने फिल्म का तीसरी टीजर भी शेयर किया है, इसके कैप्शन में दीपिका ने लिखा है ‘सेरेना, गल्र्स, गन्स, ग्लोबल डॉमिनेशन ट्रिपल एक्स : रिटर्न ऑफ एजेंडर केज, जनवरी 2017, कमिंग सून’
 

#serena #xxxthereturnofxandercage #january2017

A video posted by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

Tags

Advertisement