मुंबई. करन जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के बाद फरहान अख्तर की आने वाली फिल्म रईस इनदिनों काफी चर्चा में हैं. फरहान ने फिल्म में काम कर रही पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान को लेकर यह साफ कर दिया है कि उन्हें रिप्लेस नहीं किया गया है और फिल्म की हीरोइन वही होंगी.
फरहान ने यह साफ करते हुए कहा है कि शाहरुख़ खान स्टारर उनकी फिल्म’ रईस’ में माहिरा खान ही हीरोइन हैं. उन्होंने कहा कि ना तो उनका रोल कम किया गया है, न ही काटा गया है और ना ही उनकी जगह फिल्म में किसी और को रिप्लेस करने की किसी तरह की योजना है.
माहिरा को रिप्लेस करने की थी खबर
इससे पहले खबर यह आ रही थी कि मनसे कि धमकी के बाद फिल्म से माहिरा खान को रिप्लेस कर उनकी जगह पूर्व फेमिना मिस इंडिया अंकिता शौरी को ले लिया गया है. इतना ही नहीं खुद अंकिता ने भी कहा था कि मैंने इस रोल के लिए लुक टेस्ट दिया, यह एक पाकिस्तानी मुस्लिम लड़की का किरदार है, फिल्म डायरेक्टरों को एक सही चेहरे की तलाश थी. हालांकि उन्होंने यह भ कहा था कि उन्होंने फिल्म के लिए सिर्फ लुक टेस्ट दिया था और उनका रोल कन्फर्म नहीं हुआ था.
बता दें कि पिछले दिनों फरहान अख्तर कहा था कि वो फिल्म रिलीज को लेकर किसी भी राजनीतिक दल के दबाव में आ कर आर्मी फंड में पांच करोड़ रूपये की आर्थिक मदद नहीं करेंगे. जिसके बाद मनसे की ओर से धमकी दी गई थी कि समय आने पर वो देख लेंगे.