Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • यह क्या! बिग बॉस में प्रेंगनेंट हुईं मोनालिसा, कहा- बनने वाली हूं मनु के बच्चे की मां

यह क्या! बिग बॉस में प्रेंगनेंट हुईं मोनालिसा, कहा- बनने वाली हूं मनु के बच्चे की मां

बिग बॉस के घर से हर रोज नई-नई खबरें बाहर आती हैं, लेकिन बार एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. बिग बॉस की सेलेब्रेटी कंटेस्टेंट मोनालिसा ने का कहना है कि मैं मनु के बच्चे की मां बनने वाली हूं.

Advertisement
  • November 2, 2016 8:40 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. बिग बॉस के घर से हर रोज नई-नई खबरें बाहर आती हैं, लेकिन बार एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. बिग बॉस की सेलेब्रेटी कंटेस्टेंट मोनालिसा ने का कहना है कि मैं मनु के बच्चे की मां बनने वाली हूं.
 
दरअसल, बिग बॉस ने सभी घरवालों को एक टास्क दिया था, जिसमें ओम जी को घर के राजा और बाकी इंडियावालों को उनके रिश्तेदार का किरदार निभाना है, वहीं सेलेब्रेटिज को फिर से सेवक बनाया गया है. इस टास्क के दौरान बिग बॉस ने गौरव चोपड़ा को कहा कि  अगर सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स एक सीक्रेट टास्क कर देते हैं, तो घर में सत्ता परिवर्तन हो सकता है. जिसमें मोनालिसा को मनु के गाल पर किस करना है. 
 
फिर क्या था मोनालिसा ने बड़े ही चालाकी से मनु को सबके सामने चूम लिया. इसके बाद मोनालिसा राज दरबार में मोनालिसा खुद राजा बने स्वामी ओम के पास पहुंची और जोर-जोर से कहने लगी ‘मैं मनु के बच्चे की मां बनने वाली हूं. भले ही यह बात मोनालिसा ने मजाक में कही है, लेकिन उनके इस मजाक ने इसबाक के लिए सबको चौंका जरूर दिया था.

Tags

Advertisement