मुंबई. करन जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. लेकिन अब यह विवाद फिल्म में मौजूद एक डायलॉग को लेकर है. दरअसल, गोवा के पुलिस अधीक्षक मुक्तेश चंद्र ने लोगों से फिल्म न देखने की अपील की है. उनका आरोप है कि फिल्म में महान गायक मोहम्मद रफी का अपमान किया गया है.
उनका यह आरोप फिल्म में मौजूद एक डायलॉग को लेकर है, जिसमें फिल्म की अभिनेत्री अनुष्का शर्मा कहती हैं कि ‘मोहम्मद रफी गाते नहीं, रोते हैं.’ उन्होंने इसे रफी साहब का अपमान करार देते हुए लोगों से फिल्म न देखने की अपील की है.
वहीं दूसरी ओर इस डायलॉग को लेकर मोहम्मद रफी का परिवार भी गुस्से में है. मोहम्मद रफी के बेटे शाहिद रफी ने अपने दिवंगत पिता के अपमान के लिए करण जौहर की कड़ी आलोचना भी की है. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही अपमानजनक है. मेरे पिता ने करण जौहर के पिता यश जौहर के लिए गीत गाए और अब उन्होंने यह किया है. साथ ही उन्होंने फिल्म में पिता का अपमान करने के लिए करन जौहर को माफी मांगने को भी कहा है.