Happy Birthday: जिन फिल्मों को दूसरों ने समझा कबाड़, शाहरुख बन गए उनसे बॉलीवुड बादशाह खान

बॉलीवुड के बादशाह और किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान आज 51 साल के हो चुके हैं. उम्र के इस पड़ाव पर भी शाहरुख आज कई यंग एक्टर को पछाड़ते हुए बॉलीवुड पर छाए हुए हैं. बॉलीवुड में सफलता का कारण उनकी मेहनत और लगन ही है, फिर चाहे रोमांटिक रोल हो या नेगेटिव या फिर एक्‍शन थ्रिलर शाहरुख ने हर किरदार को बखूबी निभाया है.

Advertisement
Happy Birthday: जिन फिल्मों को दूसरों ने समझा कबाड़, शाहरुख बन गए उनसे बॉलीवुड बादशाह खान

Admin

  • November 2, 2016 4:23 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
 
मुंबई. बॉलीवुड के बादशाह और किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान आज 51 साल के हो चुके हैं. उम्र के इस पड़ाव पर भी शाहरुख आज कई यंग एक्टर को पछाड़ते हुए बॉलीवुड पर छाए हुए हैं. बॉलीवुड में सफलता का कारण उनकी मेहनत और लगन ही है, फिर चाहे रोमांटिक रोल हो या नेगेटिव या फिर एक्‍शन थ्रिलर शाहरुख ने हर किरदार को बखूबी निभाया है.
 
शाहरुख भले ही आज बॉलीवुड के बादशाह कहलाते हैं लेकिन वक्त वो भी था जब उन्हें भी कई दिक्कतें झेलनी पड़ी थीं. इसके अलावा उन्होंने करियर के शुरुआती दिनों में कई फिल्में ऐसी भी की हैं जिन्हें दूसरे कलाकार रिजेक्ट कर चुके थे. हालांकि ये फिल्में ही शाहरुख को असली शौहरत दिलाने में कामयाब रही हैं.
 
नागार्जुन को किया गया था ‘दिवाना’ का ऑफर
1992 में आई फिल्म ‘दीवाना’ तो आपको याद ही होगी, जिसमें उस वक्त के जाने-माने स्टार ऋषि कपूर और दिव्या भारती थीं, इस फिल्म से शाहरुख ने बड़े पर्दे पर एंट्री ली थी. लेकिन यह फिल्म पहले नागार्जुन को ऑफर की गई थी. नागार्जुन ने अपने बिजी शेड्यूल की वजह से इस फिल्म के लिए इंकार कर दिया था, जिसमें बाद शाहरुख को यह मौका मिला था. जो फिल्म हिट भी रही थी.
 
इसके अलावा शाहरुख की फिल्म डर और बाजीगर को कौन नहीं जाता होगा. इन फिल्मों ने शाहरुख को एक नई पहचान दिलाई है, लेकिन खबरों की मानें तो यह दोनों की फिल्में पहले पहले सलमान खान और आमिर खान को ही ऑफर की गई थीं. 1980 के दशक में छोटे पर्दे से अपनी करियर की शुरुआत वाले शाहरुख आज बॉलीवुड के बादशाह बन चुके हैं. 

Tags

Advertisement