लॉस एंजिलिस. बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा अमेरिकी टीवी शो ‘क्वांटिको’ से हॉलीवुड में धूम मचा रही हैं वहीं दूसरी तरफ ये खबर भी है कि हॉलीवुड की फिल्म बेवॉच में उनका रोल काफी शानदार और दमदार होगा.
इस बात का अंदाजा आप Baywatch के नए पोस्टर में प्रिंयका के इस लुक से लगा सकते हैं. प्रियंका ने ट्विटर पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, ‘मैं आपको देख रही हूं.
बता दें कि इस पोस्टर में प्रियंका ने ब्लैक वन शोल्डर, हाई स्लिट गाउन पहन रखा है और उनके मुंह में खुन लगा हुआ है, लेकिन सबसे खास बात यह है कि इतना के बाद भी प्रियंका का ग्लैमरस अंदाज आपको उनका दिवाना कर सकता है. ‘बेवाच’ में जैक एफ्रॉन, ड्वेन जॉनशन (द रॉक), एलेक्जेंड्रिया डैडारिओ, जॉन बास नजर आएंगे.
फिल्म का मुख्य पोस्टर जुलाई में लॉन्च किया गया था और इसमें फिल्म के सभी किरदार को दिखाया गया था. फिल्म अगले साल 19 मई को रिलीज होगी.