Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सनी लियोनी के हॉट सीन और उनके पति पर प्रोड्यूसर का चौंकाने वाला खुलासा

सनी लियोनी के हॉट सीन और उनके पति पर प्रोड्यूसर का चौंकाने वाला खुलासा

हाल ही में सनी लियोन की स्टारर फिल्म बेईमान लव रिलीज हो चुकी है. लेकिन अब इसे लेकर प्रोड्यूसर राजीव चौधरी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. जी हां, राजीव का कहना है कि सनी के पति डेनियल वेबर ने उनके दो बेडरूम सीन काटने का दबाव बनाया था.

Advertisement
  • November 1, 2016 10:28 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मंबई. हाल ही में सनी लियोन की स्टारर फिल्म बेईमान लव रिलीज हो चुकी है. लेकिन अब इसे लेकर प्रोड्यूसर राजीव चौधरी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. जी हां, राजीव का कहना है कि सनी के पति डेनियल वेबर ने उनके दो बेडरूम सीन काटने का दबाव बनाया था.
 
एक इंटरव्यू के दौरान राजीव ने बताया कि डेनियल ने उन्हें पूरी लिस्ट भेज दी थी कि सनी फिल्म में क्या-क्या नहीं करेंगी. जिसके बाद उन्हें वो सीन काटने पड़े. उन्होंने बताया कि डेनियल ने कहा था कि वे उन्हें शूट नहीं करेंगी. वे चाहते थे कि ये सीन किचन में शूट हों. ‘मस्तीजादे’ के बाद उन्होंने स्किन शो न करने का फैसला लिया है. 
 
‘मैं बड़े कॉरपोरेट हाउस ताल्लुक नहीं रखता ‘
राजीव ने कहा कि मैं बड़े कॉरपोरेट हाउस ताल्लुक नहीं रखता हूं. इसलिए उनकी शर्ते मान ली और बेडरूम के वो सेक्स सीन जो थिएटर्स पर कमाई कर सकते थे उसे भी काट दिया. इसके बावजूद भी डेनियल ने किसी तरह का कोई कॉरपोरेट नहीं किया.  
 
बता दें कि यह फिल्म 14 अक्टूबर को रिलीज हुी थी. इस फिल्म में सनी लियोनी के अलावा रजनीश दुग्गल, डेनियल वेबर, राजीव वर्मा, जेषा नैंसी और नरेश उनागर ने भी अहम भूमिका की थी. इस फिल्म में डेनियल ने सनी के पति का रोल निभाया था.

Tags

Advertisement