मंबई. काफी सालों बाद करन – अर्जुन की जोड़ी एकबार फिर से बड़े पर्दे पर नजर आएगी. जी हां आपने सही पहचाना.. हम बात कर करें हैं दबंग सलमान खान और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की. खबर है कि सलमान खान की फिम्म ‘ट्यूबलाइट’ में शाहरुख कैमियो करते नजर आएंगे.
अंग्रेजी वेबसाइट
bollywoodlife.com के मुताबिक अगर सब कुछ ठीक रहा तो शाहरुख कबीर खान के निर्देशन में बनी रही सलमान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ स्पेशल अपीयरेंस देते नजर आ सकते हैं.
इससे पहले शुत्रुघ्न सिंहा को किया था फाइनल
खबरों की मानें तो इससे पहले फिल्म में कैमियो रोल के लिए शत्रुघ्न सिन्हा को फाइनल किया गया था, लेकिन अब उन अब उनकी जगह शाहरुख का नाम सामने आ रहा है. अगर इस रोल के लिए शाहरुख चुने जाते हैं तो दोनों की जोड़ी करीब 9 साल बाद एकसाथ बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी. इससे पहले दोनों 2007 में आई शाहरुख की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में एकसाथ नजर आए थे.
हालांकि यह तो अब वक्त ही बताएगा कि दोनों एकसाथ पर्दे पर दिखेंगे या नहीं लेकिन इतना जरूर कह सकते हैं कि करन- अर्जुन की इस जोड़ी को अपने फिल्म में लेना कबीर खान के लिए फायदेमंद हो सकता है. क्योंकि दोनों के बीच पिछले कई सालों से चल रहे दोस्त, दुश्मन और फिर से दोस्त बनने की दास्तां पहले ही काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं.