Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: जवानों के नाम शाहरुख ने लिखी कविता, हमारे पांव कालीन पर इसलिए हैं क्योंकि आपके पांव जमीन पर डटे हैं

Video: जवानों के नाम शाहरुख ने लिखी कविता, हमारे पांव कालीन पर इसलिए हैं क्योंकि आपके पांव जमीन पर डटे हैं

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने कविता लिखकर देश के जवानों को याद करते हुए उनकी बहादूरी को सलाम किया है. जी हां शाहरुख ने दिवाली के मौके पर देश के जवानों के लिए एक खास वीडियो शेयर किया है.

Advertisement
  • November 1, 2016 5:20 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मंबई. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने कविता लिखकर देश के जवानों को याद करते हुए उनकी बहादूरी को सलाम किया है. जी हां शाहरुख ने दिवाली के मौके पर देश के जवानों के लिए एक खास वीडियो शेयर किया है. 
 
शाहरुख ने यह देश के जवानों के लिए यह भावुक कविता का वीडियो प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की पहल ‘Sandesh2Soldiers’के तहत जारी किया. इसमें शाहरुख सबको  शुभकामनाएं देते हुए कह रहे हैं कि आप सबको दिवाली की बहुत शुभकामनाएं, खासतौर पर हमारे जवानों को, जो सरहद और देश में और कहीं भी तैनात हैं. साथ ही उन्होंने जवानों के परिवार के अच्छे स्वास्थ्य की कामना भी की है.
 
इसके बाद वीडियो में शाहरुख जवानों के नाम कविता बोलते हुए नजर आ रहे है. शाहरुख कहते हैं कि ‘हमारे पांव कालीन पर हैं, उनके पैर मैदान में. हमारे दिन स्थिर हैं, उनके सामने नई चुनौतियां. हमारी रातें आनंदमयी हैं, उनकी तनावपूर्ण.’

 
शाहरुख से पहले बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार और आमिर खान जैसे बड़े सितारें भी पीएम मोदी की पहल ‘Sandesh2Soldiers’के तहत देश के जवानों के नाम अपने ट्विटर के जरिए संदेश सांझा कर चुके हैं.
 

Tags

Advertisement