आपने ये गाना तो सुना ही होगा सरोजनी के कपड़े पहनकर मैडम जाती डिस्को. ये गाना दिल्ली की आम लड़कियों पर ही नहीं सेलिब्रिटीज पर भी लागू होता है. जी हां आप बिल्कुल सही सुन रहें हैं. दिल्ली में लड़कियों के लिए मशहूर मार्केट जनपथ, सरोजनी, लाजपत में कई एक्ट्रेसेज भी शॉपिंग करती हैं.