Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • दिल्ली की आम लड़कियों को ही नहीं इन सेलिब्रिटीज को भी पसंद हैं सरोजनी-जनपथ के कपड़े

दिल्ली की आम लड़कियों को ही नहीं इन सेलिब्रिटीज को भी पसंद हैं सरोजनी-जनपथ के कपड़े

आपने ये गाना तो सुना ही होगा सरोजनी के कपड़े पहनकर मैडम जाती डिस्को. ये गाना दिल्ली की आम लड़कियों पर ही नहीं सेलिब्रिटीज पर भी लागू होता है. जी हां आप बिल्कुल सही सुन रहें हैं. दिल्ली में लड़कियों के लिए मशहूर मार्केट जनपथ, सरोजनी, लाजपत में कई एक्ट्रेसेज भी शॉपिंग करती हैं.

Advertisement
  • October 31, 2016 5:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. आपने ये गाना तो सुना ही होगा सरोजनी के कपड़े पहनकर मैडम जाती डिस्को. ये गाना दिल्ली की आम लड़कियों पर ही नहीं सेलिब्रिटीज पर भी लागू होता है. जी हां आप बिल्कुल सही सुन रहें हैं. दिल्ली में लड़कियों के लिए मशहूर मार्केट जनपथ, सरोजनी, लाजपत में कई एक्ट्रेसेज भी शॉपिंग करती हैं.
 
आज ही सीरियल ‘मेरे अंगने में’ फेम एक्ट्रेस पल्लवी गुप्ता और रोशनी रस्तोगी को कनॉट प्लेस स्थित जनपद की मार्केट में शॉपिंग करते हुए देखा गया. लोग उन्हें वहां देखकर हैरान हो गए और उनसे ऑटोग्राफ और फोटो क्लिक करने के लिए भी अप्रोच किया. पल्लवी ने उन्हें ये भी बताया कि उन्हें स्ट्रीट शॉपिंग बेहद पसंद है. 
 
 
 

When mumbai met delhi… I am fan of them and it was wonderful meeting u guys #exciting #connaughtplace #awesomestars #humble #generous #picoftheday #starplus #mereangnemein #pari #rani #pallaviguptaa #roshanirastogi7

A photo posted by Nidhi Singh (@nidhisingh212) on

 
आपको बता दें कि पल्लवी के अलावा कई और सितारों को स्ट्रीट शॉपिंग करना बेहद पसंद है. बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी ब्रांडेड और मॉल्स के कपड़ों के अलावा स्ट्रीट शॉपिंग भी पसंद करती हैं. 
 
इसके अलावा पल्लवी गुप्ता कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकीं हैं. अभी वो ‘मेरे अंगने में’ परी की भूमिका में हैं. पल्लवी बंगाल से हैं लेकिन वो अब पिछले कई सालों से मुंबई में रह रहीं हैं. वहीं रोशनी रस्तोगी रानी के किरादार में है.

Tags

Advertisement