Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बच्चन परिवार की दिवाली पार्टी में शामिल हुआ पूरा बॉलीवुड, देखें फोटो

बच्चन परिवार की दिवाली पार्टी में शामिल हुआ पूरा बॉलीवुड, देखें फोटो

बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन हर साल दिवाली पार्टी ऑर्गनाइज करते हैं और उनकी पार्टी में बॉलीवुड के तमाम सितारों का बड़ा जमावड़ा होता है. इस साल भी बच्चन परिवार की पार्टी में कैटरीना कैफ, रणबीर कपूर, संजय दत्त, अनिल कपूर से लेकर बिपाशा बसु तक कई सितारों ने जमकर दिवाली मनाई.

Advertisement
  • October 31, 2016 4:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई.बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन हर साल दिवाली पार्टी ऑर्गनाइज करते हैं और उनकी पार्टी में बॉलीवुड के तमाम सितारों का बड़ा जमावड़ा होता है. इस साल भी बच्चन परिवार की पार्टी में कैटरीना कैफ, रणबीर कपूर, संजय दत्त, अनिल कपूर से लेकर बिपाशा बसु तक कई सितारों ने जमकर दिवाली मनाई.
 
जहां अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन एक ही रंग में रंगे नजर आए वहीं अमिताभ बच्चन ने क्रीम कलर का कुर्ता और जया बच्चन भी लाल रंग सारी पहने नजर आईं.
 
 

@bachchan #abhishekBachchan #ashwariyaraibachchan #fabalous #DiwaliParty #AllAboutLastNight #FunTimes #ashwariyaraibachchan in #manishmalhotralabel #Ivoryi #classic #indianwear #beautiful #manishmalhotraworld @mmalhotraworld #Festivelooks #Diwali

A photo posted by Manish Malhotra (@manishmalhotra05) on

बेस्ट होस्ट अमिताभ बच्चन औऱ जया बच्चन परफेक्ट होस्ट की भूमिका में नज़र आए.दोनों मेहमानों की खातिरदारी के लिए घर के बाहर दिखाई दिए.
 
 

And with coolest man ever , Mr. Bacchan

A photo posted by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on

जहां बिपाशा बसु अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ नज़र आईं वहीं कैटरीना कैफ कबीर खान के साथ पहुंची थीं. बिपाशा बसु ने ये तस्वीर इंस्टाग्राम पर डाली और लिखा कि बच्चन साहब वाकई सबसे कूल इंसान हैं. बिपाशा बसु ने बच्चन परिवार के साथ  सेल्फी भी ली. इससे लगता है वो बच्चन परिवार के बेहद करीब हैं.
 
 
 

Thank you Ash and @bachchan for a wonderful evening.

A photo posted by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on

 
इसके अलावा पार्टी में सबकी निगाहें रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ पर थीं, क्योंकि उनके ब्रेकअप के बाद यह पहली दीवाली है. दोनों इस पार्टी में अलग-अलग समय पर आएं. रणबीर अपने दोस्त अयान मुखर्जी के साथ पहुंचे. उसके बाद कैटरीना कैफ निर्देशन कबीर खान के परिवार के साथ पहुंची.
 
 

The real #firecracker ! 

A photo posted by Neha Dhupia (@nehadhupia) on

पार्टी में नेहा धूपिया, करण जौहर, मनीष मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर, विद्या बालन, सारा अली खान समेत कई अन्य कलाकार नजर आए.
 

 

Tags

Advertisement