Video: ‘फोर्स 2’ के इस नए गाने में सोनाक्षी का जलवा देख श्रीदेवी भरेंगी पानी !
Video: ‘फोर्स 2’ के इस नए गाने में सोनाक्षी का जलवा देख श्रीदेवी भरेंगी पानी !
फिल्म मिस्टर इंडिया का गाना 'काटे नहीं कटते..' तो आपने सुना ही होगा, श्री देवी ने इस गाने में अपने डांस से अलग पहचान बना ली थी. कई बरसों बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अब इस गानें पर श्री देवी की तरह जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं.
October 31, 2016 7:39 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. फिल्म मिस्टर इंडिया का गाना ‘काटे नहीं कटते..’ तो आपने सुना ही होगा, श्री देवी ने इस गाने में अपने डांस से अलग पहचान बना ली थी. कई बरसों बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अब इस गानें पर श्री देवी की तरह जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं.
दरअसल, जॉन अब्राहम और सोनाक्षी सिंन्हा की आने वाली फिल्म ‘फोर्स 2’ नए गाने ‘ओ जानिया..’ के रूप में इस गाने को फिर से लिया गया है. इसके अलावा इस गाने में ‘काटे नहीं कटते…’ गाने के लाइन को भी यूज किया गया है. जिस पर सोनाक्षी थिरकती नजर आ रही हैं.
‘श्री जी का ‘कांटे नहीं कटते…’ में डांस एक मिसाल’
वहीं ‘ओ जानिया…’ गाने के बारे में सोनाक्षी का कहना है कि ‘श्री जी ने जो किया है, मेरा उसको रिप्लेस करने का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने कहा कि श्री जी का ‘कांटे नहीं कटते…’ में डांस एक मिसाल है और उनके जैसा या फिर उसके आसपास कोई भी नहीं पहुंच सकता है.
इसके अलावा उन्होंने आगे यह भी कहा कि नया वर्जन ‘ओ जानिया’ शानदार है, हमने पुराने गाने को थोड़ा सा अपडेट किया है और आजकल चलन वाले इडीएम संगीत के साथ इसे नए कलेवर में पेश किया है. बता दें कि ‘फोर्स 2’ फिल्म 18 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. ‘ओ जानिया’ गाने को गौरव रोहसिन ने कंपोज किया है साथ ही नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है.