मुंबई. करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के बाद अब फरहान अख्तर की फिल्म ‘रईस’ विवादों में घिरती नजर आ रही है. दरअसल, फरहान अख्तर ने अपनी फिल्म की रिलीज को लेकर किसी को भी 5 करोड़ रुपए देने से इंकार कर दिया है. वहीं मनसे का कहना है कि फिल्म रिलीज नजदीक आने दो फिर देख लेंगे.
फरहान का कहना है कि वो इस तरह की किसी भी फिरौती के सपोर्ट में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि मेरी फिल्म ‘रईस’ में भी पाकिस्तानी कलाकारों ने काम किया है, लेकिन इसके लिए वो किसी को भी 5 करोड़ रुपये देने के हक में बिल्कुल नहीं हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आप उन लोगों की बातें सुन रहे हो, जो आपको घमका रहे हैं. रईस में शाहरुख खान लीड रोल निभा रहे हैं. जबकि पाकिस्तानी कलाकार माहिरा खान के होने की वजह से फिल्म मुश्किलों में है.
MNS की धमकी
वहीं अंग्रेजी वेबसाइट
Mid-Day के अनुसार फरहान के इस बयान के पर मनसे सिने विंग के अध्यक्ष अमेया खोपकर ने पलटवार करते हुए कहा है कि रिलीज नजदीक आने दो फिर देख लेंगे, उन्होंने यह भी कहा कि उस वक्त ये लोग कहां गए थे जब 5 करोड़ रुपये वाला फैसला लिया गया था? अब सभी अचानक से जाग गए हैं.
बता दें कि इससे पहले करण जौहर को फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ रिलीज को लेकर राज ठाकरे की तीन शर्ते माननी पड़ी थी, जिसमें से एक शर्त यह भी थी कि फिल्म को सेना के फंड में 5 करोड़ रुपए देने होंगे. उन्हें ऐसा इसलिए करना पड़ा था क्योंकि उनकी फिल्म में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने काम किया था, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया था.