मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ आजकल अपने पुराने प्यार के साथ टाइम बिताने में ज्यादा बिजी है. अब आप सोच रहेंगे कि रणबीर कपूर है या सलमान खान है तो आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं है. कैटरीना का पुराना प्यार बाइक है क्योंकि कैट को बाइक राईडिंग बहुत पसंद है.
बता दें कि जिंदगी ना मिलेगी दोबारा में बाइक राइड करने वाली कैटरीना ने हाल ही में अपनी एक पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की है, जिसमें वह बाइक राइड कर रही हैं. इस फोटो के कैप्शन में कैटरीना लिखती हैं, मैं राइडिंग से कितना प्यार करती थी. पिछले काफी अर्से से बाइक पर नहीं बैठी हूं.
हालांकि कैटरीना कैफ के इस फोटो के साथ ही उनके फैंस ने उनके फैंस ने उनसे इससे जुड़े सवाल पूछने शुरू कर दिए. उनके फैंस यह जानना चाहते थे कि क्या वह अपने अगले प्रोजेक्ट ‘टाइगर जिंदा है’ में दर्शकों को एक बार फिर कैट और सलमान खान की जोड़ी देखने को मिलेगी. फिल्म में दोनों ही कलाकार जासूस की भूमिका निभा रहे हैं.