दिवाली के मौके पर लीसा हेडन ने ब्रिटिश बिजनेसमैन से रचाई शादी
दिवाली के मौके पर लीसा हेडन ने ब्रिटिश बिजनेसमैन से रचाई शादी
मॉडल एक्ट्रेस लीसा हेडन ने अपने बॉयफ्रेंड डीनो लालवानी से शादी रचा ली है. दोनो एक साल से डेट कर कर रहे थे. डीनो पाकिस्तान में जन्में ब्रिटिश उद्यमी गुल्लु लालवानी के बेटे हैं.
October 30, 2016 11:43 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. मॉडल एक्ट्रेस लीसा हेडन ने अपने बॉयफ्रेंड डीनो लालवानी से शादी रचा ली है. दोनो एक साल से डेट कर कर रहे थे. डीनो पाकिस्तान में जन्में ब्रिटिश उद्यमी गुल्लु लालवानी के बेटे हैं.
शादी फुकेट के एक बीच पर हुई. लीसा और उनकी फैशन डिज़ाइनर मालिनी रमानी ने इंस्टाग्राम पर शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. सफेद गाउन पहने लीसा तस्वीरों में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.