मुंबई. पर्दे पर उतरने से पहले ही विवादों में घिरी करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ आखिरकार रिलीज हो ही गई है. जहां एक ओर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, वहीं दूसरी ओर इसे लेकर विवाद भी थमता नजर नहीं आ रहा है. फिल्म को लेकर देश के कई शहरों में विरोध अब भी जारी है. इतना ही नहीं विरोध को देखते हुए शो भी रद्द कराए गए है.
जी हां मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर एक मॉल में सुबह नौ बजे फिल्म का शो शुरू होने के कुछ देर बाद ही हिंदू सेवा परिषद के कार्यकर्ता मल्टीफ्लेक्स में घुस गए. इसके बाद उन्होंने जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया. वहीं हंगामा को बढ़ते देख शो को रद्द करना पड़ा. इसके अलावा ग्वालियर में भी शो को लेकर हंगामा किया गया.
बिहार, छत्तीसगढ़ और झारखंड में भी शो रद्द
मध्य प्रदेश के अलावा बिहार, छत्तीसगढ़ और झारखंड में भी ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को लेकर जोरदार हगामा किया गया. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के मंडी सिनेमा मॉल में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं, पटना के मोना टॉकीज पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं और झारखंड के रांची में शिवसेना कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन और हंगामें के बाद शो रद्द कर दिया गया.