मुंबई. बॉलीवुड के मशहूर हास्य कलाकार राजपाल यादव भी अब राजनीति के अखाड़े में उतर चुके हैं. उन्होंने अपनी पार्टी भी बनाई है जिसका नाम सर्व सम्भाव पार्टी (एसएसपी) रखा गया है.
गुरुवार को लखनऊ में राजपाल यादव ने अपनी पार्टी का ऐलान करते हुए कहा, ‘मैं विवाद की नहीं, संवाद की राजनीति करने आया हूं. हम चुनाव भी लड़ेंगे लेकिन हमारा अंदाज अलग होगा. हम समाज को राजनीति करना सिखाएंगे ताकि लोकतंत्र को मजबूत बनाया जा सके.’
उन्होंने कहा कि राजनीति के जरिए समाज सेवा करना चाहते हैं. बतौर राजपाल उनकी पार्टी स्वार्थीमुखी, सत्तामुखी नहीं बल्कि समाजोन्मुखी होगी. वहीं उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि उनकी पार्टी कोई बरसाती मेढ़क साबित नहीं होगी. पार्टी के अध्यक्ष राजपाल के बड़े भाई श्रीपाल यादव होंगे. राजपाल ने यूपी विधानसभा चुनाव में 403 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के उतारने की भी घोषणा की.
राजपाल यादव ने कहा, ‘मैं यूपी में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आपके पास आया हूं. हमारा एकमात्र उद्देश्य विकास है. हम एक्सप्रेस-वे के विरोधी नहीं हैं लेकिन एक्सप्रेस-वे से ज्यादा जरुरी गांव की सड़कों को बनाना है. हम मेट्रो से पहले गन्ना किसानों के बकाए रुपए को उन्हें लौटाना चाहते हैं.’