Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • KRK की मानें तो ADHM में फवाद खान का मामला खोदा पहाड़, निकली चूहिया जैसा है, गेस्ट एप्पीयरेंस !

KRK की मानें तो ADHM में फवाद खान का मामला खोदा पहाड़, निकली चूहिया जैसा है, गेस्ट एप्पीयरेंस !

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के कारण भयंकर विवादों में फंसी करण जौहर की ऐ दिल है मुश्किल शुक्रवार को रिलीज हो रही है लेकिन एक्टर से समीक्षक बन चुके कंट्रोवर्सी किंग कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने फिल्म देखने के बाद ट्वीट किया है कि फवाद का रोल तो गेस्ट एप्पीयरेंस का है.

Advertisement
  • October 27, 2016 6:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

मुंबई. पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के कारण भयंकर विवादों में फंसी करण जौहर की ऐ दिल है मुश्किल शुक्रवार को रिलीज हो रही है लेकिन एक्टर से समीक्षक बन चुके कंट्रोवर्सी किंग कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने फिल्म देखने के बाद ट्वीट किया है कि फवाद का रोल तो गेस्ट एप्पीयरेंस का है.

उरी हमले के बाद से ही पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर बनाई गई फिल्मों का विरोध हो रहा है और इस विरोध की सबसे पहली और बड़ी शिकार करण जौहर ही ऐ दिल है मुश्किल बनी है जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन, अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर के साथ फवाद खान भी दिखेंगे.

रिलीज की मुश्किल से निकली तो सेंसर की कैंची में फंसी ‘ऐ दिल है मुश्किल’, उड़ाया गया अनुष्का का किसिंग सीन !

फिल्मों को लेकर लगातार टीका-टिप्पणी करने वाले कमाल राशिद खान ने फिल्म देखने के बाद जहां एक तरफ फिल्म की तारीफ में कशीदे गढ़े हैं वहीं ये कहा है कि लोग बिना वजह फवाद खान के नाम पर हल्ला कर रहे हैं जबकि फिल्म में उनका रोल गेस्ट एप्पीयरेंस भर का है.

कमाल राशिद खान की बात का यकीन किया जाए या ना किया जाए, ये कल जब भारत में लोग थियेटर में फिल्म देखेंगे तभी पता चलेगा लेकिन सच में अगर फवाद खान का रोल गेस्ट एप्पीयरेंस भर का है तो करण जौहर के लिए फवाद खान लॉटरी साबित होंगे जिनकी वजह से फिल्म को पिछले कुछ दिनों में बेशुमार पब्लिसिटी मिली है.

Tags

Advertisement