मुंबई. हमेशा विवादित बयान देने वाले फिल्म आलोचक केआरके फिर से सुर्खियों में छाएं हुए हैं. इस बार उन्होंने बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘शिवाय’ को लेकर एक कॉन्ट्रोवर्सियल कमेंट किया है. उन्होंने कहा कि अगर फिल्म ‘शिवाय’ हिट हो गई तो जीवन भर अजय का ऑफिस ब्वॉय बनने को तैयार हूं.
दरअसल केआरके हाल ही में अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘शिवाय’ की स्क्रीनिंग अटेंड करने पहुंचे थे. उसके बाद केआरके ने शुरुआती सीन्स को टि्वटर पर शेयर कर दिया. जिसके बाद यह विवाद बढ़ते गया. जिसके बाद केआरके ने बौखलाकर पहला ट्वीट किया कि अगर ‘शिवाय’ हिट होती है तो वे अजय देवगन के ऑफिस ब्वॉय बनने के लिए तैयार हैं.
उसके बाद दूसरा ट्वीट किया कि अगर ‘शिवाय’ सोमवार तक भी चल जाती है तो मैं पूरी जिंदगी किसी भी फिल्म का रिव्यू नहीं करुंगा. इतना ही नहीं उन्होंने अजय की फिल्म का जमकर मजाक भी बनया.
बता दें कि ‘शिवाय’ शुक्रवार 28 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. फिल्म में अजय के साथ अभिनेत्री सायेशा सेहगल, वीर दास और एरिका कार भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं.