मुंबई. अगर आप देश के सबसे बड़े रियालिटी शो बिग बॉस के बहुत बड़े फैन हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. अब आप भी बिग बॉस की तरह घर बैठे सारे कंटेस्टंट पर आसानी नजर रख सकते हैं. वो भी घर बैठे. लेकिन अब आप सोच रहे होंगे ऐसा कैसे पॉसिबल है
दरअसल हाल ही रिलायंस ने देश में ‘जियो’ 4G सेवा की शुरुआत की है, जिसके तहत 4G इंटरनेट के साथ-साथ दिंसबर तक जियो की सर्विसेज बिल्कुल मुफ्त हैं. इस सर्विस के तहत एक जियो टीवी नाम की सर्विस भी आपको मिलती है. जिसके जरिए आप जब चाहें बिग बॉस के घर में दाखिल हो सकते हैं. यह ऐप आपको बिग बॉस के घर में होने वाले हर पल की जानकारी देगा.
बिग बॉस के हर कैमरे से आपको पूरे घर का नजारा दिखाई देगा इसके साथ ही कंटेस्टंट क्या कर रहे हैं क्या बोल रहे हैं जैसी उनकी सारी एक्टिविटीज पर आप नजर रख सकतें हैं. इस ऐप से आप लाइव टीवी की सुविधा का अच्छे से लुत्फ उठा सकते हैं.
बता दें कि बिग बॉस का यह 10वां सीजन है. जिसे सलमान खान होस्ट कर रहें हैं. लेकिन इस सीजन में सेलिब्रिटीज के साथ आम लोग ने भी घर में हिस्सा लिया है और हमेशा की तरह लड़ाई-झगड़े और ड्रामे की शुरुआत हो चुकी है.