Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Veere Di Wedding मूवी में करीना काम करेंगी या नहीं इसका खुलासा करेगी ये फोटो

Veere Di Wedding मूवी में करीना काम करेंगी या नहीं इसका खुलासा करेगी ये फोटो

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर अपनी प्रेग्नेंसी को आए दिन एनजॉय करती नजर आ रही हैं. हाल ही में बेबो को बांद्रा के फेमस रेस्ट्रो में बहन करिश्मा कपूर और वीर दी वेडिंग प्रोड्यूसर रिया कपूर के साथ देखा गया. तीनों ने इस लंच डेट को काफी एन्जॉय किया. इस खास पल की तस्वीर करिश्मा ने अपने इंस्टग्राम पर शेयर किया है.

Advertisement
  • October 27, 2016 11:51 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर अपनी प्रेग्नेंसी को आए दिन एनजॉय करती नजर आ रही हैं. हाल ही में बेबो को बांद्रा के फेमस रेस्ट्रो में बहन करिश्मा कपूर और वीर दी वेडिंग प्रोड्यूसर रिया कपूर के साथ देखा गया. तीनों ने इस लंच डेट को काफी एन्जॉय किया. इस खास पल की तस्वीर करिश्मा ने अपने इंस्टग्राम पर शेयर किया है.
 
 
 
 
इस फोटो में करीना ब्लैक पैंट एंड वाइट स्ट्राइप टॉप पहने काफी ब्यूटीफुल लग रही थी. वहीं करिश्मा ने फ्लावर प्रिंट के टॉप और काले रंग की पैंट पहने काफी शानदार एंड ग्लैमरस लग रही थी. करिश्मा के दूसरी तरफ रिया डेनिम जैकेट पहनी हुई थी.
 
 
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रेग्नेंसी के बाद मैटरनिटी ब्रेक के बाद अगले साल फिल्म ‘Veere Di वेडिंग’ शूटिंग शुरू होने की उम्मीद है. इस फिल्म में उनके साथ स्वरा भास्कर और सोनम कपूर, शिखा Talsania लीड रोल में नजर आएंगीसूत्रों के मुताबिक करीना जल्द ही सैफ के साथ बेबीमून के लिए दुबई जाने जाने वाली हैं. 

Tags

Advertisement