मुम्बई. बिग बॉस के घर से पहले हफ्ते में बाहर होने वाली पहली प्रतिभागी प्रियंका जग्गा के बारे में उनके एक्स-बॉयफ्रेंड ने कुछ चौकाने वाले खुलासे किये है. हम आपको बताएंगे प्रियंका के जिंदगी के कुछ ऐसे राज जिन्हें जान कर आप हैरान रह जायेंगे.
बिग बॉस 10 में आते वक़्त प्रियंका ने अपने आप को एक मार्केटिंग कंसल्टेंट बताया था लेकिन सच्चाई कुछ और ही है. प्रियंका के एक्स-बॉयफ्रेंड और एक्टर गौतम अरोड़ा ने उन्हें झूठा बताया है.
गौतम का कहना है कि प्रियंका अपने पति टिमोथी मुसे से पिछले तीन साल से अलग रह रही है. वह तीन साल पहले अपने पति और बच्चों को छोड़कर विदेश चली गयी थी.
गौतम ने आगे बताया,’ प्रियंका से उनकी मुलाकात द्वारका में एक क्लब की लॉन्चिंग के मौके पर हुई थी. हमने एक दूसरे को लगभग पांच महीने तक डेट भी किया. मुझे उसका पार्टी करने का तरीका पसंद नहीं था जिसकी वजह से हम अलग हो गए. वह सिर्फ पैसे की पीछे भागती है.’ ये सारी बातें गौतम ने एक अखबार से बातचीत के दौरान कही.
गौतम के अनुसार प्रियंका ने बिग बॉस में जाने की बात उन्हें बताई थी. उन्होंने आगे कहा की प्रियंका इंडस्ट्री में किसी को नहीं जानती ऑडिशन के लिए वह मेरी मदद लिया करती थी. उन्होंने बताया की प्रियंका कोई मार्केटिंग कंसलटेंट नहीं है वह सिर्फ शहर में हो रहे इवेंट्स में हिस्सा लिया करती थी.