मुंबई. खबरें आ रहीं थीं कि एक्ट्रेस बिपाशा बासु के मैरिड लाइफ में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा. पति करण सिंह ग्रोवर के साथ उनके संबंधों में खटास की खबरें गर्म हैं. पर बिप्स ने इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए दिवाली की पार्टी में अपनी हॉट एथिनिक लुक के साथ नजर आईं.
दिवाली की पार्टी में बिपाशा बड़े ही खुबसूरत हरे रंग की ड्रेस में नजर आई. मिंट ग्रीन कलर का उनका ये ड्रेस उनपर तो फब ही रहा था, देखने वालों की आंखों को भी ठंडक पहुंचा रहा था. मशहूर डिजाइनर विक्रम फड़नीस की रिफ्रेशिंग ग्रीन साड़ी के साथ बिपाशा ने गोल्डन कलर की चूड़ियां डाल रखी थी. इस अटायर में बिप्स कुछ ज्यादा ही खुबसूरत लग रही थी.
बता दें कि कुछ महीने तक लव रिलेशनशिप के बाद बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर इसी साल अप्रैल में शादी के बंधन में बंधे थे और दोनों का हनीमून कई महीने तक चला था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में छाई रहीं थीं. करण की ये तीसरी शादी है. सबसे पहले उन्होंने श्रद्धा निगम से शादी की. इसके बाद जेनिफ़र विंगेट के साथ घर बसाया, लेकिन दोनों शादियां ज़्यादा लंबी नहीं चलीं.