मुंबई. मां बनने की जितनी खुशी करीना कपूर को नहीं है उससे कहीं ज्यादा बुआ बनने की खुशी सोहा अली खान को है. सोहा की एक्साइटमेंट का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है प्रेगनेंसी में करीना के काम करने का तरीका उन्हें अपनी मां शर्मिला टैगोर की तरह नजर आ रहा है.
हाल ही में एक इंटरव्यू में सोहा अली खान ने कहा, ‘प्रेगनेंसी में करीना का स्टाइल और काम करने का अंदाज ठीक उसी तरह है जिस तरह मेरी मां का था. मेरी मां ने प्रेगनेंसी के आठवें महीने तक बिना छुट्टी लिए काम किया था. अपने काम को लेकर इतनी गंभीरता आज की अभिनेत्रियों में कम ही देखने को मिलती है. हम लोग करीना के आने वाले बच्चे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.’
वहीं जब सोहा से उनकी प्रेगनेंसी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बड़े ही अलग तरीके से कहा, ‘ओह नो, अभी नहीं, अभी तो हमारी शादी के डेढ़ साल ही हो रहे हैं. सब कुछ बेहद ही खूबसूरत तरीके से चल रहा है. यह बात थोड़ी प्राइवेट है. सही वक्त आने पर हम परिवार से इसके बारे में चर्चा करेंगे फिर सबको पता चल ही जाएगा.’
बता दें कि सोहा अली की फिल्म 31 अक्टूबर पिछले सप्ताह ही रिलीज हुई है. यह फिल्म इंदिरा गांधी हत्या के बाद भड़के सिख दंगों पर आधारित थी. फिल्म का निर्माण हैरी सचदेवा ने किया था.