मुंबई. बॉक्स आफिस पर सलमान की बड़ी कामयाबी के बाद अब उनके फैन्स आने वाली फिल्म दबंग 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच दबंग 3 की लीड हीरोइन का नाम भी लगभग सामने आ चुका है,जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे. जी हां ये हीरोइन और कोई नहीं दिलवाले की दुल्हनिया काजोल हैं.
दरअसल, खबरों ऐसी आ रही हैं कि सलमान खान की फिल्म दबंग 3 में उनके अपोजिट में हिरोईन के तौर पर काजोल नजर आएंगी. इतना ही नहीं कहा यह भी जा रहा है कि खुद सलमान खान ने ही काजोल को इस फिल्म में लेने की सलाह दी है. हालांकि फिल्म निर्माताओं की ओर से इस बात की अभी कि अभी कोई भी पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन अगर ऐसा होता है तो ये उनके फैंस के लिए किसी खुशखबरी से कम है क्योंकि दोनों की जोड़ी काफी अरसे बाद पर्दे पर एकसाथ देखने को मिलेगी.
कई फिल्मों में कर चुके हैं काम
इससे पहले सलमान और काजोल की जोड़ी 1998 की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना किया’ में साथ नजर आ चुकी है. इसके अलावा दोनों ‘प्यार किया तो डरना क्या’ जैसी हिट फिल्मों में भी साथ काम कर चुके हैं.
बता दें कि इससे पहले फिल्म में हीरोईन को लेकर दबंग के लगातार सीक्वल में काम कर चुकीं सोनाक्षी सिन्हा का नाम सामने आ रहा था. लेकिन अगर काजोल ने दबंग 3 में एंट्री कर ली तो सोनाक्षी दबंग 3 से आउट हो सकती हैं.