Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ऐसी फिल्में बार-बार नहीं बनतीं, यहां देखें मनोज वायपेयी की शॉर्ट फिल्म ‘आउच’

ऐसी फिल्में बार-बार नहीं बनतीं, यहां देखें मनोज वायपेयी की शॉर्ट फिल्म ‘आउच’

नीरज पांडे हटकर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने एक और शॉर्ट फिल्म 'आउच' बनाई है जो जिसकी चर्चा आजकल हर जुबान पर है. यह फिल्म एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर बनी है.

Advertisement
  • October 26, 2016 6:22 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. नीरज पांडे हटकर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने एक और शॉर्ट फिल्म ‘आउच’ बनाई है जो जिसकी चर्चा आजकल हर जुबान पर है. यह फिल्म एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर बनी है.
 
इंसान जन्म लेता है, बड़ा होता है और फिर एक ऐसे पड़ाव उसकी जिन्दगी में आता है जब वह किसी खास के साथ जीने-मरने की कसमें खाता है यानी शादी करता है. शादी किसी भी दो इंसान के रिश्तों को एक पड़ाव पर ले जाती है, लेकिन जैसे ही इस रिश्ते के बीच में कोई तीसरा आता है तो यह रिश्ता ही सदा के टूट जाता है.

 
नीरज पांडे की फिल्म आउच में मनोज वाजपेयी और पूजा चोपड़ा मुख्य भूमिका में हैं. महज 14 मिनट की यह फिल्म आपको अपने रिश्तों के बारे में सोचने पर इतनी मजबूर कर देगी कि आप कुछ समय के लिए शांत जरूर हो जाएंगे.

Tags

Advertisement