Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अब एक साथ नजर आएंगे अजय देवगन, संजय दत्त और अभिषेक बच्चन !

अब एक साथ नजर आएंगे अजय देवगन, संजय दत्त और अभिषेक बच्चन !

बॉलीवुड के तीन बड़े स्टार अब पर्दे पर एकसाथ नजर आने वाले हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं. बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन, मुन्ना भाई संजय दत्त और जूनियर बच्चन अभिषेक की. लेकिन यहां आपको साफ कर दें कि ये तीनों किसी फिल्म में नहीं बल्कि जीटीवी पर आने वाले चैट शो ‘यारों की बारात’ में एकसाथ नजर आएंगे.

Advertisement
  • October 26, 2016 3:48 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. बॉलीवुड के तीन बड़े स्टार अब पर्दे पर एकसाथ नजर आने वाले हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं. बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन, मुन्ना भाई संजय दत्त और जूनियर बच्चन अभिषेक की. लेकिन यहां आपको साफ कर दें कि ये तीनों किसी फिल्म में नहीं बल्कि जीटीवी पर आने वाले चैट शो ‘यारों की बारात’ में एकसाथ नजर आएंगे.
 
रिपोर्ट्स के अनुसार भले ही किसी भी फिल्म में ये तीनों बड़े स्टार्स एकसाथ ना नजर आए हों, लेकिन जीटीवी पर आने वाले चैट शो ‘यारों की बारात’ पर तीनों एकसाथ नजर आने वाले हैं. इतना ही नहीं इस शो का यह महाएपिसोड इसी शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है. जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार रहेगा. 
 
वहीं खबरों की मानें तो अजय के मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘शिवाय’ की रिलीज के बाद इसकी शूटिंग की जाएगी. क्योंकि शो यह महाएपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है तो ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि इस महा-एपिसोड को दो हिस्सों में डिवाइड किया जा सकता है.
 
बिग बी और शत्रुघ्न सिन्हा भी आ चुके हैं एकसाथ नजर
 
बता दें ‘यारों की बारात’ शो को जाने माने फिल्ममेकर साजिद खान और बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख होस्ट करते हैं. इससे पहले भारतीय सिनेमा के दो महान दिग्गज बिग बी और शत्रुघ्न सिन्हा 25 सालों बाद पहली बार एक साथ इस शो में टेलिविजन स्क्रीन पर नजर आए थें. 

Tags

Advertisement