ऋतिक की ‘काबिल’ के दमदार डायलॉग आपको कर देंगे मदहोश, यहां देखें ट्रेलर
ऋतिक की ‘काबिल’ के दमदार डायलॉग आपको कर देंगे मदहोश, यहां देखें ट्रेलर
लगता है नए साल का जश्न ऋतिक रोशन बेहद ही शानदार तरीके से मनाने वाले हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म काबिल के ट्रेलर को देखकर तो यही लगता है. ट्रेलर देखकर ही साफ तौर पर कहा जा सकता है कि यह फिल्म दर्शकों को भरपूर मनोरंजित करने वाली है. फिल्म काबिल दमदार डायलॉग, भरपूर रोमांस और एक्शन से सजी है.
October 26, 2016 2:49 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. लगता है नए साल का जश्न ऋतिक रोशन बेहद ही शानदार तरीके से मनाने वाले हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म काबिल के ट्रेलर को देखकर तो यही लगता है. ट्रेलर देखकर ही साफ तौर पर कहा जा सकता है कि यह फिल्म दर्शकों को भरपूर मनोरंजित करने वाली है. फिल्म काबिल दमदार डायलॉग, भरपूर रोमांस और एक्शन से सजी है.
ट्रेलर की शुरूआत बेहद ही शानदार डायलॉग ‘दो निगेटिव पॉजिटिव कैसे हो सकते हैं’ से होती है. साथ ही इसके और संवाद ट्रेलर में जान डाल रहे हैं, जैसे- ‘इस गेम में कोई लाइफ लाइन नहीं होती. हमारी दुनिया से ज्यादा अंधेरा तो आपके लॉ इन ऑर्डर में है.’
इस फिल्म में ऋतिक के साथ मुख्य भूमिका में यामी गौतम हैं, जबकि रॉनित रॉय और रोहित रॉय निगेटिव रोल में हैं. काबिल को ऋतिक के पिता राकेश रोशन ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म 26 जनवरी को रिलीज हो रही है. सबसे गौर करने वाली बात यह है कि ऋतिक की यह फिल्म शाहरुख खान की रईस और अजय देवगन की बादशाहों से सिनेमाघरों में टकराएगी. अब देखना यह है कि कौन कितना काबिल साबित होता है.