Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कंगना ने फिर से किया ऋतिक पर जोरदार कमेंट, कहा पापा के बिना कुछ नही हैं वो

कंगना ने फिर से किया ऋतिक पर जोरदार कमेंट, कहा पापा के बिना कुछ नही हैं वो

कंगना रानौत ने लगता है ठान ही लिया है कि वो ऋतिक रोशन को किसी भी हाल में नहीं छोड़ेंगी. उन्होंने फिर से ऋतिक को लेकर कमेंट किया कि अगर ऋतिक के पैरेंट्स सेलिब्रिटी न होते तो उनकी कोई पहचान न होती.

Advertisement
  • October 25, 2016 4:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. कंगना रानौत ने लगता है ठान ही लिया है कि वो ऋतिक रोशन को किसी भी हाल में नहीं छोड़ेंगी. उन्होंने फिर से  ऋतिक को लेकर कमेंट किया कि अगर ऋतिक के पैरेंट्स सेलिब्रिटी न होते तो उनकी कोई पहचान न होती. 
 
दरअसल हाल ही कंगना, नेहा धूपिया के पॉडकास्ट शो ‘नो फिल्टर नेहा’ में हिस्सा लेने पहुंची. वहां पर शो की होस्ट नेहा ने कंगना से पूछा कि फिल्म इंडस्ट्री में वो ‘Thank God they have famous parents or they’d be nowhere’ (शुक्र है उनके पास मशहूर पेरेंट्स हैं नहीं तो उनकी खुद की कोई पहचान नहीं होती) का अवॉर्ड किसे देना चाहेंगी तो कंगना ने एक्स ब्यॉयफ्रेंड ऋतिक रोशन का नाम लेने जरा भी देर न की. 
 
सिर्फ इतना ही नहीं कंगना ने हमेशा ऋतिक को लेकर ऐसे कमेंट किए हैं. कुछ दिनों पहले जब राकेश रोशन ने ऋतिक को सपोर्ट किया था. उन्होंने कहा था कि वक्त आएगा तो हर सवाल जवाब देंगे. सारी सच्चाई मीडिया के समाने लाएंगे. इस पर कंगना ने ऋतिक पर ताना मारते हुए कहा था कि 43 साल के होकर भी अपनी समस्या सॉल्व नहीं कर पाते, छोटी-छोटी बातों में अपने पापा की मदद लेनी पड़ती है.
 
आपको बता दें कि इनकी यह लड़ाई तब शुरु हुई जब एक इंटरव्यू के दौरान ऋतिक का कंगना को फिल्म ‘आशिकी 3’ से निकलवाने के सवाल पर कंगना ने कहा था कि पता नहीं क्यों आपके सिली एक्सेस पब्लिसिटी पाने के लिए ऐसी हरकतें करते रहते हैं. 
 
इसके बाद से ही दोनों एक दूसरे पर कमेंट करते रहते रहते हैं. अब कंगना ने अपने इस कमेंट से फिर से भूचाल मचा दिया है.
 

Tags

Advertisement