मुंबई. आज के समय में अगर कोई प्रियंका को ग्लोबल आइकन कहा जाए तो इसमें कोई शक नहीं. बॉलीवुड से हॉलीवुड तक प्रियंका छाई हुई हैं. लेकिन प्रियंका को यहां तक पहुंचने के लिए कई संघर्षो से गुजरना पड़ा है. हाल ही प्रियंका ने प्रेग्नेंसी क्लॉज को लेकर बहुत बड़ा का खुलासा किया है.
एक इंटरव्यू के दौरान प्रियंका ने बताया कि कुछ साल पहले एक फिल्म कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के लिए कहा गया था उसमें लिखा था कि जब तक वो इस कॉन्ट्रैक्ट से जुड़ी हैं उन्हें प्रेग्नेंट होने की इजाजत नहीं है. अगर उन्होंने ऐसा किया तो यह कॉन्ट्रैक्ट रद कर दिया जाएगा.
प्रियंका ने बताया, ‘दो साल पहले एक बड़ी कंपनी ने मुझे अप्रोच किया था, लेकिन जब मैं कॉन्ट्रैक्ट साइन करने गई तो कॉन्ट्रैक्ट का एक पार्ट पढ़कर मुझे बहुत गुस्सा आया. कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार था कि अगर मैं प्रेगनेंट हो गई तो कंपनी कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर देगी. मैंने उनसे पूछा कि आप ऐसा कैसे कर सकते हैं, आपको मेरे बीमार पड़ने, ओवरवेट होने से कोई परेशानी नहीं है लेकिन मेरे प्रेगनेंट होने से आपको तकलीफ है.’
बकौल प्रियंका, ‘मैं प्रेग्नेंट होने के बावजूद काम करने के लिए तैयार थी. मैंने कहा- ठीक है यदि मैं प्रेंग्नेंट होने के बाद काम नहीं कर सकती, आपको कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने का हक है. लेकिन अगर मैं प्रेग्नेंट होने के बावजूद काम कर सकती हूं लेकिन आप नहीं कराना चाहते. तो मुझे कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने का पूरी हक है.