Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • गौरी के स्विम सूट पहनने पर शाहरुख को किससे लगता था ‘डर’

गौरी के स्विम सूट पहनने पर शाहरुख को किससे लगता था ‘डर’

'ऐसी दिवानगी देखी नहीं कहीं' यह गाना तो आपने सुना ही होगा. जी हां, हम बात कर रहे हैं किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान की. दरअसल, अपने रोमांटिक अंदाज से हर किसी को 'दीवाना' बनाने वाले किंग खान आज अपनी शादी की 25वीं सालगिराह मना रहे हैं.

Advertisement
  • October 25, 2016 9:05 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
 
मुंबई.  ‘ऐसी दिवानगी देखी नहीं कहीं’ यह गाना तो आपने सुना ही होगा. जी हां, हम बात कर रहे हैं किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान की. दरअसल, अपने रोमांटिक अंदाज से हर किसी को ‘दीवाना’ बनाने वाले किंग खान आज अपनी शादी की 25वीं सालगिराह मना रहे हैं.
 
भले ही पिछले कुछ दिनों में रितिक-सुजैन जैसी बॉलीवुड की कई हॉट जोड़ियां परवान चढ़ चुकी हों, लेकिन शाहरुख और गौरी खान की जोड़ी की लोग आज भी लोग मिसाल देते हैं. लाखों दिलों के बादशाह जितने पर्दें पर रोमांटिक हैं उससे कहीं ज्यादा अपनी निजी जिंदगी में पत्नी गौरी के साथ भी हैं. इतना ही नहीं शाहरुख और गौरी की लव स्टोरी की बात करें तो यह अपने आप में काफी दिलचस्प है.
 
पहली नजर ही दिल दे बैठे थे शाहरुख
शाहरुख ने गौरी को एक पार्टी में देखा और एक नजर में ही उन्‍हें दिल दे बैठे थे. इसके बाद उन्होंने गौरी का पीछा भी किया था. एक बार गौरी शाहरुख को बिना बताए अपने दोस्तों के साथ मुंबई आ गई. और जब शाहरुख को पता चला तो उन्होंने मुबई में आकर हर एक बीच पर गौरी को ढूंढ़ा. इतना ही नहीं शाहरुख गौरी का डांस क्‍लास के बाहर भी घंटों इंतजार किया करते थे. 
 
शाहरुख गौरी के लिए काफी पजेसिव थे. यह बात शाहरुख ने खुद एक मैगजीन में छपे अपने में कही हैं. उन्होंने कहा था कि जब गौरी स्विमसूट पहनती या अपने बाल खुले रखती तो मैं उससे लड़ने लगता था. क्योंकि जब वो अपने बाल खोलती थी तो बेहद खूबसूरत लगती थी. और मैं नहीं चाहता था कि दूसरे लड़के उसे देखें.
 
 
दोनों की शादी में भी आई थी दिक्कतें
हालांकि शाहरुख और गौरी की शादी में भी काफी दिक्कतें आई थी. दोनों के धर्म अलग होने की वजह से इनके घरवालों को कड़ी आपत्ति थी. इसके बाद उन्होंने गौरी के परिवारवालों को मनाने के लिए काफी पापड़ भी बेले और आखिरकार दिलवाले दुल्हनिया ले जाने में कामयाब रहें. जी हां 26 अगस्त 1991 को शाहरुख और गौरी ने कोर्ट में शादी कर ली. इसके बाद दोनों का निकाह भी हुआ, जिसमें गौरी का नाम बदलकर आयशा रखा गया.              

Tags

Advertisement