Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • एलिमिनेशन राउंड शुरू, ये हैं ‘बिग बॉस 10’ से बाहर होने वाली पहली कंटेस्टंट

एलिमिनेशन राउंड शुरू, ये हैं ‘बिग बॉस 10’ से बाहर होने वाली पहली कंटेस्टंट

इंडियन टेलीविजन के सबसे बड़े कॉन्ट्रोवर्शियल रियालिटी शो 'बिग बॉस' के 10वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है. दूसरे दिन ही लड़ाई-झगड़े और ड्रामे के बाद अब कंटेस्टंट की छंटनी भी शुरु हो गई है. कंटेस्टंट प्रियंका जग्गा पहली कंटेस्टंट हैं जिन्हें 'बिग बॉस 10' को बाय कहना पड़ा.

Advertisement
  • October 24, 2016 11:46 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. इंडियन टेलीविजन के सबसे बड़े कॉन्ट्रोवर्शियल रियालिटी शो ‘बिग बॉस’ के 10वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है. दूसरे दिन ही लड़ाई-झगड़े और ड्रामे के बाद कंटेस्टंट की छंटनी भी शुरु हो गई है. कंटेस्टंट प्रियंका जग्गा पहली कंटेस्टंट हैं जिन्हें ‘बिग बॉस 10’ को बाय कहना पड़ा. 
 
एलिमिनेशन ले पहले संडे की रात काफी सरप्राइजिंग थी. शो के होस्ट सलमान खान ने एक जबरदस्त परफॉर्मेंस भी दी  साथ ही इस दिन ‘बिग बॉस’ ऐनालिस्ट के रूप में पूर्व ‘बिग बॉस’ कंटेस्टंट काम्या पंजाबी भी शामिल हुईं.
 
इस सप्ताह एलिमिनेशन राउंड में गौरव चोपड़ा, प्रियंका जग्गा, मोनालिसा का नाम शामिल था और लेकिन तीनों में प्रियंका को शो छोड़कर जाना पड़ा. प्रियंका पिछले सप्ताह अपनी  हरकतों की वजह से काफी चर्चा में थीं. प्रियंका कभी भी खुद को फेमस करने के लिए मौका भी हाथ से नहीं जाने देती थीं. 
 
यहां तक एक टास्क के दौरान पांचवें दिन प्रियंका ने अपनी पैंट पर ही टॉयलेट कर दी और सेलिब्रिटी कंटेस्टंट वीजे वानी को अपनी पैंट धोने के लिए कहा. हैरान करने वाली बात यह थी कि वानी ने उनकी भी बात मान ली. लेकिन दोनों की के झगड़े होने से पहले ही ‘बिग बॉस’ ने प्रियंका को घर से बाहर कर दिया.

Tags

Advertisement