Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • आमिर नहीं बल्कि ये सुपरस्टार था फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ के लिए डायरेक्टर की पहली पसंद

आमिर नहीं बल्कि ये सुपरस्टार था फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ के लिए डायरेक्टर की पहली पसंद

आप सभी को आमिर खान की फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' याद ही होगी. पर क्या आप ये जानते है कि ये फिल्म आमिर से पहले किसी और सुपरस्टार को ऑफर दी गयी है. हम बताएंगे आपको कौन था वो जो बन सकता था इस फिल्म का हिस्सा.

Advertisement
  • October 23, 2016 5:18 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुम्बई. आप सभी को आमिर खान की फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ याद ही होगी. पर क्या आप ये जानते है कि ये फिल्म आमिर से पहले किसी और सुपरस्टार को ऑफर दी गयी है. हम बताएंगे आपको कौन था वो जो बन सकता था इस फिल्म का हिस्सा.
 
इस फिल्म के डायरेक्टर मंसूर खान थे जो आमिर के चचेरे भाई थे. मंसूर इस फिल्म में पहले आमिर को लेना नहीं चाहते थे. अक्षय कुमार इस फिल्म के लिए मंसूर की पहली पसंद थे.
 
सबकुछ लगभग फाइनल हो गया था पर अक्षय फिल्म के लुक टेस्ट में फेल हो गए. जिसके बाद मंसूर ने आमिर को फिल्म के लिए कास्ट किया. इस बात का खुलासा फिल्म निर्देशक और कोरियोग्राफर ‘फराह खान’ ने किया. उन्होंने अपने कोरियोग्राफी करियर की शुरुआत इसी फिल्म में ‘पहला नशा’ गाने के साथ की थी.
 
ये सारी बातें फराह ने मुम्बई में ‘मामी फिल्म फेस्टिवल’ में कही. दरअसल फिल्म के 24 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में फिल्म की सारी स्टारकास्ट यहां मौजूद थी.
 
गौरतलब है कि इस फिल्म के लिए आमिर खान को बेस्ट एक्टर के फ़िल्मफ़ेअर अवार्ड के नॉमिनेट किया गया था पर उनके आवर्ड नहीं मिला था. जिसके बाद आमिर ने किसी भी अवार्ड फंक्शन में जाने से तौबा कर ली थी. 
 

Tags

Advertisement