Categories: मनोरंजन

हंटरवाली की हिस्ट्री बॉलीवुड के परदे पर…..!

नई दिल्ली. बॉलीवुड का इतिहास से लगाव जगजाहिर है, और गाहे बगाहे कोई ना कोई डायरेक्टर साल दो साल में कोई ना कोई ऐतिहासिक विषय पर फिल्म लेकर आ ही जाता है. इस साल भी बाजीराव मस्तानी सुपरहिट हुई तो संजय लीला भंसाली ने पदमावती का ऐलान कर दिया और दूसरी तरफ विशाल भारद्वाज ने भी शेक्सपियर से निकलकर एक इंडियन टॉपिक पर फिल्म बनाने का फैसला किया और उनकी फिल्म ‘रंगून’ की शूटिंग खत्म भी हो चुकी है. उन्होंने ऐसे टॉपिक को चुना है, जो ना केवल हिस्ट्री से जुड़ा है, बल्कि बॉलीवुड से भी जुड़ा है.
फिल्म का नाम रखा गया है रंगून, ये फिल्म इसलिए भी इन दिनों चर्चा में है क्योंकि इसमें करीना कपूर के एक्स शाहिद कपूर और शौहर सैफ अली खान पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं. दोनों विशाल के फेवरेट हैं, सैफ विशाल की ओमकारा में लंगड़ा त्यागी जैसा सुपरहिट किरदार निभा चुके हैं तो शाहिद कमीने और में विशाल के लिए लीड हीरो का रोल कर चुके हैं. तभी तो ये विशाल ही थे, जो दोनों को एक साथ परदे पर ला पाए. लेकिन इससे भी दिलचस्प बात एक और है, वो ये कि दोनों के बीच एक ही हीरोइन फिल्म में कास्ट की गई है, कंगना रानाउत और उससे भी दिलचस्प बात ये है कि कंगना रानाउत फिल्म में भी एक एक्ट्रेस का ही रोल कर रही हैं. यानी एक तरह से करीना की लाइफ से काफी मिलती जुलती कहानी है ये. सबसे दिलचस्प ये भी है कि इस मूवी में भी कंगना आखिर में सैफ अली खान की ही होंगी, जोकि फिल्म में डायरेक्टर के रोल में होंगे.
लेकिन शाहिद के रोल ने और फिल्म के टाइटल ‘रंगून’ ने सबको चौंका दिया. मूवी में शाहिद का रोल एक सोल्जर का है और फिल्म म्यांमार की राजधानी यंगून के बैकग्राउंड में नॉर्थ ईस्ट के इलाकों में फिल्माई गई है. यंगून का नाम पहले रंगून होता था और फिल्म की कहानी 1940 के दशक की है. ऐसे में मूवी में सैफ और शाहिद के अलावा भी काफी कुछ डिसकस करने को है. सबसे ज्यादा दिलचस्प है फिल्म की कहानी जो पुराने दिनों की एक बॉलीवुड हीरोइन की कहानी है, जो एक बॉलीवुड डायरेक्टर के साथ शादी करके सैटल हो गई थी. ये आम हीरोइन नहीं थी, इसे बॉलीवुड की पहली स्टंट वूमेन के नाम से जाना जाता है. जिसे कहा जाता था फीयरलैस नाडिया, जिस की फिल्म ‘हंटरवाली’ को आज भी याद किया जाता है.
फीयरलैस नाडिया का असली नाम था मैरी एन इवांस, जिसका जन्म ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में 1908 csx हुआ था. मैरी के पिता ब्रिटिश आर्मी में थे और जब उनकी रेजीमेंट को मुंबई भेजा गया तो मैरी भी माता पिता के साथ मुंबई आ गई, ये 1913 की बात है, जब मैरी केवल पांच साल की थी और दो साल बाद ही मैरी के पिता की मौत फ्रांस में पहले विश्व युद्ध की जंग में जर्मनों के हाथों हो गई. परिवार पेशावर में शिफ्ट हो गया, छोटी सी उम्र में ही मैरी ने हॉर्स राइडिंग, शूटिंग, फिशिंग, हंटिंग आदि में दिलचस्पी दिखानी शुरू कर दी. साथ ही एक मैडम एस्ट्रोवा से बैले डांसिंग भी सीखनी शुरू कर दी. मैरी ने जिम्नास्टिक के करतबो में तो जैसे मास्टरी कर ली.
शुरूआत में मैरी ने नेवी और आर्मी के स्टोर में सेल्स गर्ल की जॉब शुरू कर दी. लेकिन बाद में उसने एस्ट्रोवा के साथ अलग अलग शहरों के ब्रिटिश आर्मी स्टेशनों में डांस परफॉर्मेंस में जाना शुरू कर दिया. 1930 में उसने बतौर जिम्नास्ट जारको सर्कस में काम करना शुरू कर दिया, एक ज्योतिषी की सलाह पर उसने एन अक्षर से अपना नाम बदलकर नाडिया कर लिया. उसकी खतरनाक कलाबाजियों, डांसिंग और खूबसूरती को देखकर हर कोई हैरान रह जाता था.
ऐसे में किसी ने सलाह दी कि उसे फिल्मो में किस्मत आजमानी चाहिए. मौका दिया जमशेद ‘जेबीएच’ वाडिया ने, सबसे पहले एक मूवी ‘देशदीपक’ में कैमियो रोल दिया ताकि उसकी प्रतिभा को समझा जा सके, लोगों के रिएक्शन लिए जा सकें. फिर दूसरी फिल्म ‘नूर ए यमन’ में प्रिंसेस पेरिजाद का रोल दिया गया. वाडिया परिवार बॉम्बे डाइंग वाला था, यानी जिन्ना की बेटी का परिवार, जिससे प्रीति जिंटा के एक्स बॉयफ्रेंड नैस वाडिया जुड़े हैं. इधर अब तक नाडिया जमशेद के छोटे भाई होमी के संपर्क में आ चुकी थी, होमी पहली नजर में ही फिदा हो गए और उसे हीरोइन बनाने की ठान ली. एक तरह से आज जिस तरह कैटरीना ने छोटे छोटे रोल से बढ़कर बॉलीवुड में अपनी जगह एक बडी हीरोइन के तौर पर बना ली है, वैसे ही कभी एक विदेशी हीरोइन के लिए होमी ने सपना देखा था 1930 के दशक में और उसे पूरा भी किया. होमी ने उसके स्टंट्स, बैले डांसिंग की प्रतिभा का जमकर इस्तेमाल किया, वो वॉलीवुड की स्टंट क्वीन बन गई. होमी ने उसे ‘हंटरवाली’ फिल्म में लीड रोल दिया, जिसकी स्क्रिप्ट खुद जमशेद ने नाडिया को ध्यान में रखकर ही लिखी और फिल्म बम्पर हिट साबित हुई. उन दिनों इस बात पर भी लोगों ने ऐतराज किया था कि ‘हंटर’ अंग्रेजी का शब्द है और ‘वाली’ हिंदी का तो दोनों को मिलाकर एक शब्द कैसे बनाया जा सकता है.
फिल्म वाडिया प्रोडक्शंस की सबसे बड़ी सुपरहिट साबित हुई, एक विदेशी हीरोइन लीड में होने के वाबजूद. नाडिया घर घर मे पहचानी जाने लगी. इतना ही नहीं ब़ॉलीवुड में हंटरवाली से मिलते जुलते नामों वाली कई फिल्मों का ऐलान हो गया, चाबुक वाली, साइकिल वाली और मोटरवाली. 1943 में होमी ने फिर अपनी ही फिल्म का सीक्वल बनाया, ‘हंटरवाली की बेटी’, वो भी ब्लॉक बस्टर साबित हुई. माना जाता है कि यह बॉलीवुड का पहला सीक्वल था. दिलचस्प बात ये थी कि अपनी फिल्म में नाडिया ने खुद ही सारे स्टंट सींस किए थे. ब्लॉंन्ड वालों वाली, हॉट पेंट्स पहनने वाली, चलते घोड़े पर भी करतब दिखाने वाली और मर्द विलेन्स को बिना किसी स्पेशल इफैक्ट्स के अपने सर के ऊपर से उछालकर फेंकने वाली बॉलीवुड की वो पहली हसीना थी. इस मूवी के हर सीन पर तालियां और सीटियां बजती थीं. यहां तक 1966 में नाडिया को एक जेम्सबॉन्ड सीरीज की पहली बॉलीवुड नकल ‘खिलाड़ी’ भी करने को मिली थी. माना जाता है कि बॉलीवुड में आखों पर पहला मास्क भी शायद हंटरवाली में नाडिया ने ही पहना था, जैसे अब क्रिश के रोल में रितिक रोशन पहनता है.
नाडिया के नाती रियाद ने 1993 में एक बासठ मिनट की डॉक्यूमेंट्री अपनी दादी पर बनाई थी फीयरलैस- द हंटरवाली स्टोरी. वो हर स्टंट इतनी खुशी से करती थी कि फीयरलैस उसके नाम में जुड़ गया था- फीयरलैस नाडिया. और हंटरवाली के नाम से उस वक्त की मार्केट में पर्स, चूडियां, जूते, चप्पल, बैग, माचिस ना जाने कितने प्रोडक्टस उतर गए कि होमी को कहना पड़ा कि काश मैंने ये टाइटल कॉपीराइट करवा लिया होता. जब सिनेमा के 100 साल 2013 में हुए तो एक बड़े मीडिया ग्रुप ने 100 साल में सिनेमा के सबसे पसंदीदा करेक्टर्स में मुन्ना भाई के साथ साथ हंटरवाली को भी रखा था और ये भी बड़ी बात है कि सालों पहले जब नाडिया के बायोपिक की बात चली तो एंजलिना जॉली ने भी बयान दिया था कि मैं भी खुशी से उनका रोल करना चाहूंगी.
नाडिया की ज्यादातर फिल्मों के टाइटल्स से आप समझ सकते हैं कि उनसे बॉलीवुड की स्टंट क्वीन का खिताब लेना आसान नहीं, जैसे कि मर्द का खिताब दारा सिंह के पास है. उनकी फिल्मों के नाम हैं—पहाड़ी कन्या, सर्कस क्वीन, सर्कस की सुंदरी, फाइटिंग क्वीन, कार्निवाल क्वीन, टाइग्रेस, तूफानी तीरंदाज, मिस फ्रंटीयर मेल, हिम्मत वाली, फ्लाइंग प्रिंस, तूफान क्वीन, डायमंड क्वीन, जंगल प्रिंसेस, बम्बई वाली, द प्रिंसेस एंड हंटर आदि. सोचिए कौन सी एक्ट्रेस बॉलीवुड में आज तक ऐसी हुई है जिसकी इमेज को ध्यान में रखकर इतनी महिला प्रधान फिल्में लिखी गई हों. ऐसे में हर बॉलीवुड लवर को फीयरलैस नाडिया को जानने की जरूरत है, शायद विशाल भारद्वाज ने बॉलीवुड की इसी हिस्ट्री को सामने रखकर ‘रंगून’ की प्लानिंग की हो.
लेकिन फिर फिल्म में सोल्जर का रोल करने वाले शाहिद कपूर की क्या जरूरत थी? अभी तक इस सवाल का जवाब फिल्म से जुड़े कुछ लोगों के पास ही है. लेकिन बताया जा रहा है कि शाहिद कपूर ने नाडिया के फर्स्ट लव का किरदार किया है. रंगून में 1942 में जापानियों का कब्जा था और ब्रिटिश आर्मी ने उसे मुक्त कराने के लिए जंग छेड़ दी थी, आजाद हिंद फौज के सिपाही भी बोस की अगुआई में उस वक्त जापानी सेना के साथ कंधा मिलाकर लड़ रहे थे तो दूसरी तरफ ब्रिटिश फौज में भी हजारों भारतीय थे, दोनों तरफ से भारतीय लड़ रहे थे. ऐसी ही किसी लड़ाई में उस सोल्जर की भी मौत हो जाती है, जिसका रोल शाहिद ने किया था.
ऐसे में ये अंदाज लगाना खासा मुश्किल था कि ये मूवी नाडिया की जिंदगी पर बनी होगी. लेकिन नाडिया जब होमी से 1930 से ही संपर्क में थीं, तो शादी 1962 में क्यों हुई थी, क्यों दोनों ने शादी का विरोध कर रही नाडिया की मां  के मरने तक इंतजार किया? क्या नाडिया भी उस सोल्जर की याद में शादी करने से बच रही थी? ऐसे में कंगना का एक वीडियो यूट्यूब पर रिलीज हुआ, जो उसकी वैनिटी वैन का है. जिसमें कंगना किसी पर गुस्सा हो रही है कि मैं अपने स्टंट खुद क्यों नहीं कर सकती, वो ऐसा क्या कर लेगी, जो मैं नहीं कर पाऊंगी? कभी पोलिश एक्टर फ्रेंका को लेकर नाडिया की जिंदगी पर मूवी बना रहे विशाल ने कंगना को ले लिया है, ये माना जा रहा है. नाडिया के बिंदास रोल में ढलने, स्टंट्स की ट्रेनिंग लेने, बैले डांसिंग और जिम्नास्टिक की प्रेक्टिस करने के लिए कंगना ने लम्बी छुट्टी लेकर काफी समय मैक्सिको और अमेरिका में गुजारा है.
सबसे दिलचस्प बात कंगना ने ‘सुल्तान’ में सलमान के साथ फीमेल लीड का रोल इस फिल्म के लिए ठुकरा दिया, साफ है कि कंगना की जिंदगी का सबसे अहम रोल है ये. बताया जा रहा है कि पूरी फिल्म कंगना के इर्द गिर्द ही घूमेगी. वैसे भी सैफ फिल्म में एक फिल्म डायरेक्टर की भूमिका कर रहे हैं. फिल्म 24 फरवरी को रिलीज होनी है, और 25 फरवरी को शाहिद कपूर का बर्थडे है. ऐसे में कंगना और शाहिद काफी खुश हैं इस फिल्म को लेकर. दिलचस्प बात है कि फिल्म के एक प्रोडयूसर साजिद नाडिया वाला हैं, ‘नाडिया’ सरनेम उनके नाम में जुड़ा है और उनको भी दिव्या भारती जैसी मशहूर एक्ट्रेस के पति के तौर पर जाना जाता है.
admin

Recent Posts

मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर को कौन देगा मुखाग्नि? क्या कहती है परंपरा

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार को 92 वर्ष की आयु में…

3 minutes ago

आखिरी बार अपने मनमोहन को देखने आईं गुरशरण, देखिए बिछड़ते समय कैसा था पत्नी का रिएक्शन

11:35 पर पूर्व पीएम की अंत्येष्टि की जाएगी। मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में राष्ट्रपति…

21 minutes ago

हिमाचल, जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का कहर: अटल टनल बंद, 2000 से ज्यादा गाड़ियां फंसी

IMD के मुताबिक, 29 से 31 दिसंबर तक जम्मू-कश्मीर में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं 1…

41 minutes ago

रील बनाने का महिला पर इस कदर भूत सवार, ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

एक नवविवाहित महिला को उसके पति इंस्टाग्राम पर रील बनाने से मना किया तो महिला…

42 minutes ago

‘मैं झुकूंगा नहीं…’ नितीश कुमार रेड्डी ने ठोकी हाफ सेंचुरी, पुष्पा स्टाइल में मनाया जश्न

नितीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया है.…

1 hour ago

इंदौर में व्यापारियों ने चलाई मुहिम, UPI का किया विरोध, कहा बस कैश ही लेंगे

मध्य प्रदेश के इंदौर में व्यापारियों ने UPI पेमेंट लेने से इनकार कर दिया है।…

1 hour ago