नई दिल्ली. सेंसर बोर्ड के प्रमुख पहलाज निहलानी ने पाक कलाकारों को वीजा देने वाले मुद्दे पर कहा है कि सरकार को पाकिस्तान के कलाकारों को तब तक वीजा नहीं देना चाहिए, जब तक आतंक का सफाया नहीं हो जाता और पाकिस्तान के साथ संबंध सुधर नहीं जाते.
निहलानी ने कहा कि फिल्म जगत को अपनी जिम्मेदारियों का अहसास होना चाहिए. देश, आर्मी या अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने वाला कोई काम नहीं करना चाहिए.
उरी हमले के बाद भारत में पाक कलाकारों के बैन को लेकर काफी चर्चा है. फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में भी पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के होने की वजह से काफी विवादों का सामना करना पड़ रहा है.
एमएनएस ने फिल्म का खासा विरोध किया था, लेकिन इन सभी विरोधों के बीच शनिवार को पार्टी ने कहा कि उनकी कुछ शर्तें थी, जिन्हें अब मान लिया गया है और अब इस फिल्म का विरोध नहीं होगा.