मुंबई. करण जौहर की निर्देशित फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की मुश्किलें अब कम खत्म हो गई हैं. मुंबई के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़वीस और मनसे प्रमुख राज ठाकरे के साथ मीटिंग के बाद यह फैसला लिया गया है. इस बात की जानकारी फिल्म निर्माता मुकेश भट्ट ने खुद दी है.
मामले में जानकारी देते हुए मुकेश भट्ट ने बताया की सीएम फड़वीस और राज ठाकरे के साथ बैठक सफल रही है. अब ‘ऐ दिल है मुश्किल’ 28 अक्टूबर को ही रिलीज होगी. उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान राज ठाकरे को उन्होंने भरोसा दिलाया है कि प्रड्यूसर गिल्ड ने अब से किसी भी पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम न करने का फैसला लिया है. उनके लिए देश सबसे ऊपर है और फिल्म की शुरुआत में वो शहीदों की तस्वीर भी लगाएंगे. फिल्म के प्रड्यूसर ने कहना है कि बैठक कामयाब रही है.
वहीं दूसरी ओर राज ठाकरे की बैठक के बाद मनसे की ओर से भी यह बयान आया है कि वो फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की रिलीज का विरोध नहीं करेगी.
बता दें कि इससे पहले गृहमंत्री राजनाथ सिंह ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के रिलीज को लेकर सामने आए थें. उन्होंने फिल्म की रिलीज को लेकर 100 फीसदी सुरक्षा भरोसा भी दिलाया था. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि फिल्म के सफल और अहिंसापूर्वक रिलीज को लेकर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी संदेश दिया जाएगा.