मुंबई. ‘बिग बॉस-10’ की शुरुआत से ही सेलिब्रिटी बने सेवक और इंडिया वाले मालिकों के बीच झड़पों की शुरूआत पहले ही दिन से हो चुकी थी. आज मालिक बनी कंटेस्टेंट प्रियंका जग्गा इन लड़ाईयों की वजह से सुर्खियों में छाई हुई हैं. प्रियंका लड़ाई-झगड़ा करने में सबसे आगे रहती हैं. बिग बॉस के घर से ताजा खबर यह है कि आज रात टेलिकास्ट होने वाले एपिसोड में प्रियंका पब्लिकली टॉयलेट कर न केवल इंडिया वालों बल्कि सिलेब्रिटी कंटेंस्टेंट्स को भी हैरत में डालती दिखाई देंगी.
‘बिग बॉस 10’ में शामिल होेने का इन दो सेलिब्रिटी ने लिया सबसे ज्यादा पैसा, पेमेंट करोड़ों में
पानी पीते रहना था टास्क में
बिग बॉस के घर में अभी फिलहाल में ही इंडिया वालों (मालिकों) ने कुछ नियम तोड़े थे, इसके बाद बिग बॉस ने सिलेब्रिटी गैंग को घर का मालिक बनाने के लिए एक अजीब टास्क दिया है. इस नए टास्क के तहत 4 कंटेंस्टेंट्स यानी वीजे वाणी, नवीन प्रकाश, गौरव चोपड़ा और प्रियंका जग्गा को घोड़े पर बैठकर टास्क खत्म होने तक लगातार पानी पीते रहना था.
दीपिका के डांस और सलमान के मजाकिया अंदाज से हुआ ‘बिग बॉस 10’ का रंगारंग आगाज
टास्क में प्रियंका बनीं विजेता
नवीन प्रकाश और वीजे वाणी शुरुआत में ही टास्क से बाहर हो गए. प्रियंका जग्गा और गौरव चोपड़ा दोनों ही जीत के काफी करीब थे. इसी बीच प्रियंका जग्गा खुद को रोक नहीं पाई और अपने पहने हुए कपड़ों में ही टॉयलेट कर देती हैं. कुछ देर बार गौरव चोपड़ा को टॉयलेट लगती है तो उन्होंने टास्क छोड़ दिया और इससे प्रियंका जग्गा विजेता बन गईं.
सलमान से पहले KRK ने जारी की बिग बॉस 10 के खिलाड़ियों के नाम !
वाणी से गंदे कपड़े धुलवाना चाहती हैं प्रियंका
टास्क खत्म होने के बाद विजेता बनी प्रियंका जग्गा ने वीजे वाणी को खुद के कपड़े धोने के लिए कहा, जिसमें उन्होंने टॉयलेट किया हुआ था. दरअसल, घर की मालकिन होने के नाते प्रियंका जग्गा ने यह काम सिलेब्रिटी सेवक वीजे वाणी को ही दिया. इस बात पर दोनों का जमकर झगड़ा हुआ. आपको बता दें कि बिग बॉस पहले दिन से ही वीजे वाणी और प्रियंका की कई बार लड़ाई हो चुकी है.
केंद्र सरकार ने घोषणा कि है मनमोहन सिंह के निधन पर देश में 7 दिन…
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान की तरह बांग्लादेश भी चीन के कर्ज वाले जाल…
Virat Kohli: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय…
पुष्पा 2' नेपाल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्म बन गई है। 20…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारीरिक अस्वस्थता के बावजूद सदन की कार्यवाही में भागीदारी सुनिश्चित करने…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने आखिरी सांस एम्स में ली।…