मुंबई. ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्म ‘काबिल’ का टीजर रिलीज हो चुका है. लेकिन टीजर देखते समय ये खास बात जरूर ध्यान रखें कि बिना हेडफोन्स का इस्तेमाल किए इसे ना देखें.
दरअसल, काबिल के 40 सेकेंड के इस टीजर में आपको खुद ऋतिक तो क्या फिल्म के कोई भी किरदार नजर नहीं आ रहे हैं. इस टीजर में सिर्फ एक आवाज सुनाई दे रही है, जो कि ऋतिक रोशन की है. जिसमें वो डायलॉग्स बोलते सुनाई दे रहे हैं.
ऋतिक इस टीजर में यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि आपकी आंखें तो खुली रहेगी, लेकिन आप कुछ देख नहीं पाएंगे. आपके कान खुले रहेंगे पर आप कुछ सुन नहीं पाएंगे. इसके अलावा आपका मुंह खुला रहेगा सर, पर आप कुछ बोल नहीं पाएंगे और सबसे बड़ी बात आप सबकुछ समझ जाओगे पर आप आगे किसी को कुछ समझा नहीं पाओगे.
हालांकि ऋतिक और उनकी टीम ने ट्वीट कर कहा है कि ये ट्रेलर के पहले की झलक है जिसके लिए आपको अपने-अपने हेडफोन्स का इस्तेमाल करना पड़ेगा.
खबरों की मानें तो रितिक इस फिल्म में ऋतिक एक दृष्टिहीन लड़के का किरदार निभा रहे हैं जो एक साधारण मिमिक्री आर्टिस्ट है. इसके अलावा फिल्म में रितिक कई स्टार्स के आवाज भी निकालते हुए भी सुनाई देंगे. बता दें कि यह फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज होने वाली है.