Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • …तो इसलिए आमिर से हूबहू मिलती है ‘दंगल’ की ये लड़कियां

…तो इसलिए आमिर से हूबहू मिलती है ‘दंगल’ की ये लड़कियां

आमिर खान की अपकमिंग फिल्म दंगल का पहला धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इन सब के बीच में आमिर की लुकलाइक बेटियों को लेकर सुर्खियां बनी हुई है. ट्रेलर में उनकी बेटियां बिल्कुल आमिर की असली बेटियां लग रही हैं.

Advertisement
  • October 20, 2016 5:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

मुंबई. आमिर खान की अपकमिंग फिल्म दंगल का पहला धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इन सब के बीच में आमिर की लुकलाइक बेटियों को लेकर सुर्खियां बनी हुई है. ट्रेलर में उनकी बेटियां बिल्कुल आमिर की असली बेटियां लग रही हैं.
 
वो ना केवल वो फोगट पहलवान बहनों के करेक्टर में एकदम फिट नजर आ रही हैं बल्कि आमिर से उनकी शक्ल भी काफी हद तक मैच कर रही है.

इन लड़कियों को फिल्म में लाने के लिए कई  बॉलीवुड स्टार्स ने उस शख्स की खूब तारीफ की जिसने इन लड़कियों को दंगल में शामिल किया है.

उनका नाम है मुकेश छाबड़ा और इन्होंने सिर्फ दस साल के अंदर बॉलीवुड के कई कास्टिंग डायरेक्टर्स को पीछे छोड़ दिया है. चाहे धोनी की बायोपिक से चर्चा में आए एक्टर सुशांत सिंह राजपूत हों या फिर नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले राजकुमार राव, बॉलीवुड में इन सभी को ब्रेक दिलाने का क्रेडिट मुकेश छाबड़ा को जाता है, यहां तक सुशांत को मुकेश ने एक कॉफी शॉप में देखा था, जबकि राजकुमार राव को वो दिल्ली से जानते थे.

फिल्म ‘चाची 420’ में कमल हासन-तब्बू की बेटी का किरदार निभाने वाली चाइल्ड एक्टर फातिमा सना शेख अब वो बड़ी हो गईं हैं.  दंगल में लीड रोल में नजर आएंगी. पहलवान गीता फोगट के रोल में फातिमा दिखने वाली हैं.


इसके अलावा गीता के  बचपन का रोल श्रीनगर की जायरा वसीम निभा रही हैं, जो एक बैंकर पिता और टीचर मां की बेटी हैं. मुकेश ने उन्हें एक सेलफोन के एड के जरिए ढूंढा है. जबकि बबिता मल्होत्रा का रोल कर रही हैं दिल्ली की सान्या मल्होत्रा, जो एक ट्रेंड बेले डांसर भी हैं. जबकि सुहानी भटनागर उनके बचपन के रोल में होंगी. 

बता दें कि  मुकेश दिल्ली के रहने वाले हैं. पिता की वजह से वो थिएटर से जुड़ रहते हैं. मुकेश काई पो चे, शाहिद, पीके, हाईवे, हैदर, भूतनाथ रिटर्न, लव शव ते चिकन खुराना, फोर्स, लव आज कल, रॉक स्टार, अलीगढ़ और फितूर जैसी कई बड़ी फिल्मों के लिए कास्टिंग कर चुके हैं.

बता दें कि मुकेश जल्द ही संजय लीला भंसाली प्रोडक्शंस की एक फिल्म भी डायरेक्ट करने जा रहे हैं, फिल्म लवस्टोरी होगी, जिससे विनोद खन्ना के बेटे साक्षी डेब्यू करने वाले हैं.

Tags

Advertisement