मुंबई. बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार दिल के भी स्टार है वह बात उन्होंने साबित कर दी है. अक्षय अपने शुरुआती दिनों के निर्माता और पब्लिसिटी डिजानइर रवि श्रीवास्तव के मदद के लिए सामने आए हैं. उन्होंने ट्विट करते हुए कहा कि मैं अपनी टीम को उनकी मदद के लिए भेज दिया है और साथ ही उनके स्वास्थ्य जल्द ठीक हो जाए इसके लिए प्रार्थना करता हूं.
बता दें कि बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को स्टार बनाने में जिसने अहम भूमिका निभाई थी आज खुद उसे मदद कि जरुरत है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय जिस वक़्त स्ट्रगल कर रहे थे उस वक़्त जिन्होंने उन्हें पहला ब्रेक दिया था वह थे निर्माता और पब्लिसिटी डिजानइर रवि श्रीवास्तव थे. रवि ने अक्षय की पहली फिल्म ‘सौगंध’ के लिए काफी मदद की थी.
इन दिनों रवि सीरियस हेल्थ प्रॉब्लम से परेशान हैं. उनकी दोनों किडनी खराब हो चुकी हैं और उन्हें पैसों की सख्त जरूरत है. रवि को क्या तकलीफ है. रवि ने बताया कि ‘मुझे बहुत तकलीफ है, मैं चार कदम भी उठकर चल पाने में असमर्थ हूं’.
डेढ़ -दो महीने से शरीर में खाना नहीं जा पा रहा है, मेरी दोनों किडनियां खराब हो गयी हैं. मैंने पांच हॉस्पिटल के डॉक्टर्स को दिखाया जिसमें मेरा बहुत पैसा खर्च हो गया. हाल ही में केईएम हॉस्पिटल के डॉक्टर को दिखाया तो पता चला दोनों किडनी खराब हो चुकी है, उन्हें ट्रांसप्लांट करना होगा. लेकिन अब मेरे पास पैसे नहीं बचे.’
रवि आगे बताते हैं ‘ मेरे परिवार में कोई नहीं है, शादी के दस साल बाद वाइफ की डेथ हो गयी थी और बेटी की शादी कर चुका हूं. उसकी शादी के बाद खुद का घर भी मैंने उसे ही दे दिया था, अभी मैं किराए के मकान में हूं और मेरी देखभाल मोहसिन जी करते हैं.’