बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रुति हासन ने हाल ही कहा कि लोग भले उन्हें रॉकस्टार समझते हैं, लेकिन वह खुद को एक रोमांटिक लड़की मानती हैं. श्रुति ने साथ ही यह भी बताया कि वो बेवकूफ लड़कों के साथ बिल्कुल भी रोमांस नहीं कर सकती.
मुबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रुति हासन ने हाल ही कहा कि लोग भले उन्हें रॉकस्टार समझते हैं, लेकिन वह खुद को एक रोमांटिक लड़की मानती हैं. श्रुति ने साथ ही यह भी बताया कि वो बेवकूफ लड़कों के साथ बिल्कुल भी रोमांस नहीं कर सकती.
एक इंटरव्यू के दौरान श्रुति ने कहा, ‘मैं बहुत रोमांटिक हूं. लेकिन यह चीजों पर डिपेंड करता है. मैं बेवकूफ लोगों के साथ रोमांस नहीं कर सकती.’
इसके अलावा श्रुति ने एक्टर इमरान हाश्मी की तारीफ करते हुए कहा कि वह काफी बेहतरीन कलाकार हैं. फिल्म ‘दिल तो बच्चा है जी’ में उनके साथ काम करने में पहले डर लगा था. लेकिन वो बहुत फ्रेंडली हैं. वो वाकई में बहुत अच्छे एक्टर हैं.
वहीं अक्षय कुमार के लिए उन्होंने कहा कि उनसे मुझे काफी प्रेरणा मिली. फिल्म गब्बर इज बैक में उनके साथ काम करने का अनुभव काफी अच्छा था. अक्षय सब के लिए एक इंसपिरेशन हैं.