मुंबई. करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की मुसीबतें थोड़ी कम होती नजर आ रही हैं, दरअसल, विवादों के बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने करन जौहर समेत सभी प्रोड्यूसर्स से मिलकर फिल्म रिलीज को लेकर सुरक्षा का आश्वासन दिया है. यह फिल्म 28 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है.
फिल्म निर्माता मुकेश भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हमें 100 फीसदी सहयोग का आश्वासन दिया है. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा है कि कानून और व्यवस्था बनाए रखने का संदेश सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी दिया जाएगा. साथ ही फिल्म बिना किसी हिंसा और विवाद के थिएटर्स में रिलीज होगी.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, पिछले महीने कश्मीर के उरी में स्थित सेना कैम्प पर हुए आतंकवादी हमले के बाद से पाक कलाकारों के खिलाफ आवाज उठने शुरू हो गए थे. इसी को देखते हुए करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान के काम करने को लेकर भी विवाद शुरू हो गया.
जिसे लेकर राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने धमकी तक दे डाली कि वे फिल्म का प्रदर्शन नहीं होने देंगे. इतना ही नहीं धमकी में यह भी कहा गया कि उन सिनेमाघरों को नुकसान पहुंचाया जाएगा, जहां फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा. तभी से करण जौहर फिल्म रिलीज को लेकर बेहद परेशान हैं