मुंबई. आखिरकार इंतजार की घड़ी अब खत्म हो गई है. जी हां. आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘दंगल’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. आमिर ने खुद फिल्म के ट्रेलर को अपने ट्वीटर पर शेयर किया है. इसमें आमिर खान पहलवान महावीर सिंह फोगट की भूमिका में नजर आ रहे हैं.
3 मिनट के इस ट्रेलर में टीवी एक्ट्रेस साक्षी तंवर इसमें आमिर खान यानि पहलवान फोगट की आमिरकी वाइफ के रोल में दिख रही हैं. वहीं आमिर की बेटियों के रोल सान्या मल्हौत्रा और फातिमा सना शेख ने दिख रहीं हैं. ट्रेलर में फैन्स की उम्मीदों के मुताबिक बेहतरीन सीन्स और डायलॉग्स की भरमार है.
ट्रेलर में आमिर का दमदार डायलॉग्स
इतना ही नहीं ट्रेलर में आमिर खान का एक दमदार डायलॉग्स भी है, जे लोग शायद ही भूल पाएंगे. इसमें आमिर खान अपना बेटी को कहते हैं कि “सिल्वर जीतेगी तो आज नहीं तो कल लोग तन्ने भूल जावेंगे, अगर गोल्ड जीती तो मिसाल बन जावेगी। और मिसाले दी जाती है बेटा भूली नहीं जाती.”
ट्वीटर पर शेयर किया ट्रेलर
आमिर खान फिल्म के ट्रेलर को शेयर करते हुए लिखा है कि ये रहा ट्रेलर…आपको कैसा लगा ये जरूर बताएं. फिल्म के ट्रेलर को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह फिल्म भी आमिर की सभी फिल्मों की तरह बॉक्स ऑफिस पर अपनी खास जगह बना सकती है. खैर ये तो वक्त ही बताएगा कि आमिर की ये ‘दंगल’ बॉक्स ऑफिस पर कितनी धूम मचाएगी.
बता दें कि यह नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी है और 23 दिसंबर 2016 को मैदान में उतरने वाली है यानि की रिलीज होने वाली है.